---विज्ञापन---

Religion

Shukra Niti: पति-पत्नी के रिश्ते में कभी नहीं आएगी दरार, इन 3 बातों को रखें हमेशा राज

Shukra Niti: शुक्राचार्य द्वारा लिखित शुक्रनीतिसार ग्रंथ में व्यक्ति के नैतिक मूल्यों, आचार संहिता और सत्कर्म का विस्तार से उल्लेख हुआ है। यह ग्रंथ कहता है कि मनुष्य को 3 राज पत्नी से भी कभी नहीं बतानी चाहिए, वरना खुशहाली छिन सकती है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये बातें?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Mar 1, 2025 17:58
shukra-niti-raa-ki-3-baat

Shukra Niti: शुक्र नीति या शुक्रनीतिसार ग्रंथ में राजा, राज्य, प्रशासन, सेना, विधि-व्यवस्था और न्याय पर विस्तार से चर्चा की गई है। इसके साथ ही इसमें मानव के आचार, कार्य, व्यवहार, विचार, मनोविज्ञान आदि पर सम्यक विश्लेषण किया गया है। नीतिग्रंथ शुक्रनीतिसार की रचना करने वाले शुक्र का नाम महाभारत में ‘शुक्राचार्य’ के रूप में मिलता है। लेकिन ऐसा लगता है कि शुक्र नीति ग्रंथ को विदुर नीति और चाणक्य नीति के बहुत बाद लिखा गया है। इसलिए इस पुस्तक में इन दोनों ग्रंथों के बहुत-से सिद्धांत और विचार भी मिलते हैं। लेकिन शुक्र नीति में इन दोनों ग्रंथों से ज्यादा संशोधित और बदलते समय के साथ अधिक प्रासंगिक है।

शुक्रनीतिसार ग्रंथ में नैतिकता और सदाचार जैसे गुणों पर बहुत बल दिया गया है। इसमें व्यक्ति के नैतिक मूल्यों, आचार संहिता और सत्कर्म उल्लेख हुआ है। यह ग्रंथ बतलाती है कि व्यक्ति को हर काम सोच-समझकर करनी चाहिए। यह नीतिग्रंथ बतलाती है कि कुछ ऐसी बातें भी व्यक्ति के जीवन में होती हैं, जिसे अपनी पत्नी तक को नहीं बतानी चाहिए। यह ग्रंथ कहता है कि मनुष्य को 3 राज पत्नी कभी नहीं बतानी चाहिए, वरना खुशहाली छिन सकती है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये बातें?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Theory of Karma: सावधान! बकाया मत छोड़ें ये 3 चीजें, वरना अगले जन्म में भी चुकाना पड़ेगा कर्ज!

वैवाहिक जीवन की निजी बातें

पति-पत्नी के बीच जो भी निजी वार्तालाप, भावनात्मक अनुभव या समस्याएं होती हैं, उन्हें दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए। कभी-कभी लोग परिवार या दोस्तों से सलाह लेने के लिए अपने रिश्ते की बातें बता देते हैं, लेकिन इससे रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। अपने जीवनसाथी की कमजोरियों या आदतों को सार्वजनिक करने से आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है, जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है।

---विज्ञापन---

आपसी विवाद और मतभेद

हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन पति-पत्नी के बीच हुए झगड़ों या बहस को दूसरों के सामने प्रकट नहीं करना चाहिए। यदि कोई समस्या हो, तो उसे आपस में बैठकर हल करने का प्रयास करें, बजाय इसके कि बाहरी लोगों को उसमें शामिल करें। माता-पिता, मित्र या अन्य रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से समस्या हल होने के बजाय और अधिक उलझ सकती है।

आर्थिक स्थिति और धन संबंधी बातें

परिवार की आर्थिक स्थिति, बचत, निवेश और खर्चों की जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति से साझा नहीं करनी चाहिए। कई बार लोग आर्थिक मामलों में सलाह लेने के लिए दूसरों से चर्चा करते हैं, लेकिन यह आदत रिश्ते में गलतफहमी और तनाव पैदा कर सकती है। धन से जुड़ी गोपनीयता बनाए रखने से न केवल वित्तीय स्थिरता बनी रहती है, बल्कि रिश्ते में पारदर्शिता और विश्वास भी बना रहता है।

अगर इन तीन बातों का ध्यान रखा जाए, तो पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम और विश्वास मजबूत बना रहेगा, और बाहरी हस्तक्षेप से बचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:  Vidura Niti: महात्मा विदुर की इन 3 सलाह को अपनाने से सफलता तय, बढ़ता है बैंक बैलेंस!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Mar 01, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें