Shardiya Navratri Puja & Vrat Niyam: सनातन धर्म के लोगों के लिए मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि के पर्व का खास महत्व है, जिसका उत्सव 9 दिनों तक चलता है. इन 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूप देवी शैलपुत्री, देवी ब्रह्मचारिणी, देवी चंद्रघंटा, देवी कूष्मांडा, देवी स्कंदमाता, देवी कात्यायिनी, देवी कालरात्रि, देवी महागौरी और देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. साथ ही व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों के ऊपर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है, उन्हें भय, नकारात्मक ऊर्जा, डर, रोग और असफलता आदि से मुक्ति मिलती है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शादरीय नवरात्रि का आरंभ होता है. इस बार 22 सितंबर से शादरीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 1 अक्टूबर 2025 को होगा. हालांकि, इस बार 9 की जगह 10 दिन तक शादरीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा क्योंकि तृतीया तिथि 24 सितंबर और 25 सितंबर दो दिन पड़ रही है. आइए जानते हैं नवरात्रि के शुभ दिन में किन 10 कामों को करने से भक्तों को मां दुर्गा की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.
शारदीय नवरात्रि व्रत के नियम
- शारदीय नवरात्रि के 9 दिन दाढ़ी, मूंछ, बाल और नाखून न काटें.
- अगर घर में कलश की स्थापना की है तो 9 दिन तक घर को खाली न छोड़ें. हर समय घर में कोई न कोई होना चाहिए. साथ ही 9 दिन तक अखंड ज्योत जलाए रखें.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में राशि अनुसार करें ये उपाय, जगतजननी पूरी करेंगी हर इच्छा
- शारदीय नवरात्रि के 9 दिन घर में न तो तामसिक और मांसाहारी चीजें लाएं और न ही उनका सेवन करें. इसके अलावा व्रती को सरसों के तेल, तिल, अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
- नवरात्रि के 9 दिन किसी से झगड़ा न करें और न ही नकारात्मक चीजों को अपने ऊपर हावी होने दें. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मानसिक जाप करें.
- नौ दिन मां दुर्गा की सुबह-शाम पूजा करें।
- नवरात्रि के दौरान गंदे, बिना धुले और काले रंग के कपड़े न पहनें।
- 9 दिन चमड़े की चीजों का इस्तेमाल न करें।
- व्रती को नौ दिन नींबू नहीं काटना चाहिए.
- व्रती को नौ दिन दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए.
- नवरात्रि के 9 दिन शारीरिक संबंध न बनाएं.
ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि 2025: जानिए किस वाहन पर सवार होकर आएंगी जगतजननी?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.