---विज्ञापन---

Religion

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में किस दिन करें कन्या पूजन? जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2025: कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि पर्व का आरंभ होने वाला है. शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर मां दुर्गा के अनेक भक्त कन्या पूजन करते हैं. मान्यता है कि कन्या पूजन करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और सुख, समृद्धि, सौभाग्य, धन, वैभव, ऐश्वर्य, शांति का आशीर्वाद देती हैं. चलिए जानते हैं साल 2025 में शारदीय नवरात्रि में किस दिन कन्या पूजन करना शुभ रहेगा.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 16, 2025 16:08
Shardiya Navratri 2025
Credit- News 24 Gfx

Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है, जिनकी पूजा करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं. इसलिए नवरात्रि के पर्व का समापन कन्या पूजन के साथ होता है. साल में आने वाली चारों नवरात्रि का समापन कन्या पूजन के साथ ही होता है. कन्या भोज यानी पूजन में नौ कन्याओं और एक बालक (लंगूर) का होना जरूरी होता है. हालांकि, कन्याओं को जो भी भोग परोसते हैं, वह सबसे पहले देवी को अर्पित किया जाता है.

जो लोग नवरात्रि के नौ दिन व्रत रखते हैं वो अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन करके व्रत खोलते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कन्या पूजन करने से घर में सुख, शांति और संपन्नता आती है. चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. साथ ही आपको कन्या पूजन की तिथि, पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में पता चलेगा.

---विज्ञापन---

शारदीय नवरात्रि 2025 में कब है?

द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 22 सितंबर की सुबह 1:23 मिनट से आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 23 सितंबर की सुबह 2:55 मिनट पर होगा. उदायातिथि के आधार पर 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि पर्व का आरंभ होगा, जबकि समापन 1 अक्टूबर को नवमी पूजा के साथ होगा.

2025 में कन्या पूजन की सही तिथि

वर्ष 2025 में 29 सितंबर को दोपहर 04:31 मिनट से 30 सितंबर की शाम 06:06 मिनट तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी. ऐसे में 30 सितंबर 2025 को अष्टमी पूजा की जाएगी. वहीं, 30 सितंबर को शाम 06:06 मिनट से 1 अक्टूबर की शाम 07:01 मिनट तक आश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रहेगी. ऐसे में 1 अक्टूबर 2025 को नवमी पूजा की जाएगी. इन दोनों में से किसी भी दिन आप कन्या पूजन कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

30 सितंबर 2025 को कन्या पूजन का अभिजित मुहूर्त दोपहर में 12:06 से लेकर 12:53 मिनट तक है, जबकि 1 अक्टूबर को पूजा का अभिजित मुहूर्त नहीं है. ऐसे में आप दोपहर में 02:28 से 03:16 मिनट तक विजय मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: 9 दिन चला युद्ध, 10वें दिन वध; जानें दशहरा से पहले नवरात्रि मनाने की कहानी

कन्या पूजन की विधि

  • सबसे पहले सभी कन्याओं और लंगूर (छोटे लड़के) के पैर धुलाएं.
  • सभी को आसन पर विराजमान कराएं.
  • उनके माथे पर तिलक और अक्षत लगाएं.
  • कन्याओं और लंगूर को प्रसाद में हलवा, पूड़ी, चने और खीर खिलाएं.
  • सभी को धन, वस्त्र या कोई उपयोगी वस्तु दें.
  • कन्याओं और लंगूर के पैर छूकर गलतियां की क्षमा मांगते हुए उन्हें घर से विदा करें.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में राशि अनुसार करें ये उपाय, जगतजननी पूरी करेंगी हर इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 16, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.