---विज्ञापन---

Religion

Shardiya Navratri 2025: कन्या पूजन में न दें ये 10 गिफ्ट, मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज

Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि के पर्व का समापन कन्या पूजन के साथ होता है. कन्या पूजन के दिन सबसे पहले माता रानी की पूजा की जाती है, फिर कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर भोजन कराया जाता है. साथ ही उन्हें उपहार दिए जाते हैं. चलिए जानते हैं कन्या पूजन के दिन किन-किन चीजों को उपहार में देने से बचना चाहिए.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 18, 2025 10:08
Shardiya Navratri 2025
Credit- News 24 Gfx

Shardiya Navratri 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व है. दरअसल, जो लोग नवरात्रि के 9 दिन व्रत रखते हैं और मां दुर्गी की मूर्ति या तस्वीर अपने घर में स्थापित करते हैं, वो पर्व का समापन कन्या पूजन करके करते हैं. हालांकि, कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो कई नवमी तिथि पर. कन्या पूजन में नौ कन्याओं और एक बालक (लंगूर) का होना जरूरी होता है. सबसे पहले मां दुर्गा को हलवा, पूड़ी, चने और खीर आदि का भोग लगाया जाता है, फिर कन्याओं और लंगूर को भोग परोसा जाता है. साथ ही उन्हें गिफ्ट दिए जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कन्या पूजन करने से घर में मां दुर्गा का वास होता है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है.

साल 2025 में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है, जबकि 30 सितंबर को अष्टमी पूजा और 1 अक्टूबर को नवमी पूजा की जाएगी. गौरतलब है कि कन्या पूजन के दौरान कन्याओं और लंगूर को सोच-समझकर उपहार देने चाहिए. यदि आप कुछ अशुभ चीज उपहार में देते हैं तो आपको मां दुर्गा की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको शास्त्रों में बताई गई उन 10 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कन्या पूजन के दौरान उपहार में देना शुभ नहीं होता है.

---विज्ञापन---

काले रंग का सामान

शास्त्रों में काले रंग को शनि और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. कन्या पूजन के दिन काले रंग के कपड़े, रुमाल या कोई भी चीज उपहार में नहीं देनी चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट होगी और जीवन में असंतुलन बना रहेगा. साथ ही शनि दोष भी लग सकता है.

नकद

आमतौर पर लोग कन्या पूजन में नकद पैसे देते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से गलत है. इससे न सिर्फ आपको मां दुर्गा के क्रोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है.

---विज्ञापन---

चमड़े से बनी चीजें

पर्स, बेल्ट और जूते-चप्पल जैसी आइटम, जो चमड़े से बनी हैं उन्हें उपहार में नहीं देना चाहिए. दरअसल, चमड़े से बनी चीजें मांसाहार व तामसिकता को दर्शाती हैं, जिन्हें उपहार में देने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.

स्टील से बनी चीजें

स्टील का संबंध राहु ग्रह और केतु ग्रह से है. यदि कन्या पूजन के शुभ दिन आप स्टील का सामान उपहार में देते हैं तो आपको राहु और केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही जीवन में कठिनाइयां बढ़ने लगेंगी.

लोहे की वस्तुएं

लोहे से बने सामान भी उपहार में देना शुभ नहीं होता है. दरअसल, लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है. यदि आप लोहे से बनी चीजें कन्याओं और लंगूर को देते हैं, तो आपको शनि ग्रह के नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: 9 दिन चला युद्ध, 10वें दिन वध; जानें दशहरा से पहले नवरात्रि मनाने की कहानी

प्लास्टिक से बनी चीजें

अधिकतर लोग गिफ्ट में प्लास्टिक की बनी चीजें देते हैं, जो कि धार्मिक दृष्टि से गलत है. कन्या पूजन के पावन दिन प्लास्टिक की चीजें उपहार के रूप में देने से पाप लग सकता है. साथ ही मां दुर्गा के क्रोध का भी सामना करना पड़ सकता है.

पुरानी या इस्तेमाल की गई चीजें

कन्या पूजन के दौरान नई और सकारात्मक चीजें ही गिफ्ट में देनी चाहिए. यदि आप पुरानी, घिसी-पिटी या इस्तेमाल की गई चीजों को उपहार में देते हैं तो पाप लग सकता है.

लोहे की वस्तुएं

लोहे से बने सामान भी उपहार में देना शुभ नहीं होता है. दरअसल, लोहे का संबंध शनि ग्रह से है. यदि आप लोहे से बनी चीजें कन्याओं और लंगूर को देते हैं, तो आपको शनि ग्रह के नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.

कांच की चीजें

कन्या पूजन में कन्याओं और लंगूर को कांच की चीजें उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके रिश्तों में दरार आ सकती है. साथ ही आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिल सकती है.

नकारात्मक प्रतीक वाली चीजें

टूटे-फूटे सामान, पुराना कैलेंडर, सूखे या मुरझाए हुए पौधे, युद्ध या हिंसक जानवर का चित्र, डूबते सूरज या रोते हुए बच्चों की तस्वीर आदि नकारात्मकता से जुड़ी चीजें भी गिफ्ट के रूप में नहीं देनी चाहिए. इससे आपको पाप तो लगेगा ही, साथ ही नकारात्मकता के कारण कष्ट कभी कम नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में राशि अनुसार करें ये उपाय, जगतजननी पूरी करेंगी हर इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 18, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.