---विज्ञापन---

Religion

Sawan Month 2025: कर्क संक्रांति, हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन तक, जानें सावन माह के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट

Sawan Month 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ मास के समाप्त होते ही श्रावण माह का आरंभ हो जाता है। श्रावण माह को ही सावन कहा जाता है, जिस दौरान भगवान शिव की पूजा करना शुभ होता है। चलिए जानते हैं 2025 में कब से कब तक सावन माह चलेगा और इस दौरान आने वाले व्रत-त्योहार व ग्रह गोचर की लिस्ट के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 11, 2025 17:19
lord shiva

Sawan Month 2025: ग्रेगोरियन और हिंदू कैलेंडर का अपना महत्व है, जिसकी मदद से त्योहारों की तिथि तय की जाती है। हालांकि व्रत और त्योहार की तिथि तय करने के लिए हिन्दू कैलेंडर को ही देखा जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर माह की आखिरी तारीख को पूर्णिमा मनाई जाती है, जिसके अगले दिन से नए महीने का आरंभ होता है। आज यानी 11 जुलाई 2025 से श्रावण यानी सावन माह का आरंभ हो गया है, जो 09 अगस्त 2025 तक चलेगा।

सावन, हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना है, जिस दौरान बारिश होने की संभावना ज्यादा होती है। सावन में विशेष रूप से देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सावन माह में कई व्रत और त्योहार भी आते हैं, जिस दौरान पूजा-पाठ करने से भक्तों को विशेष लाभ होता है। चलिए अब जानते हैं सावन माह में आने वाले व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट के बारे में।

---विज्ञापन---

सावन माह के व्रत-त्योहार

  • 11 जुलाई 2025- सावन का आरंभ
  • 13 जुलाई 2025- जया पार्वती व्रत का समापन
  • 14 जुलाई 2025- सावन का पहला सोमवार और गजानन संकष्टी चतुर्थी
  • 15 जुलाई 2025- सावन का पहला मंगलवार और प्रथम मंगला गौरी व्रत
  • 16 जुलाई 2025- कर्क संक्रांति
  • 17 जुलाई 2025- कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 20 जुलाई 2025- मासिक कार्तिगई
  • 21 जुलाई 2025- सावन का दूसरा सोमवार, रोहिणी व्रत और कमिका एकादशी
  • 22 जुलाई 2025- सावन का दूसरा मंगलवार, दूसरा मंगला गौरी व्रत और भौम प्रदोष व्रत
  • 23 जुलाई 2025- सावन शिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और हरियाली अमावस्या
  • 24 जुलाई 2025- सावन अमावस्या, दर्श अमावस्या और आदि अमावस्या
  • 26 जुलाई 2025- चंद्र दर्शन
  • 27 जुलाई 2025- हरियाली तीज
  • 28 जुलाई 2025- सावन का तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी और अंडाल जयंती
  • 29 जुलाई 2025- सावन का तीसरा मंगलवार, तीसरा मंगला गौरी व्रत और नाग पंचमी
  • 30 जुलाई 2025- स्कंद षष्ठी और कल्कि जयंती
  • 31 जुलाई 2025- तुलसीदास जयंती
  • 01 अगस्त 2025- मासिक दुर्गाष्टमी
  • 03 अगस्त 2025- मित्रता दिवस
  • 04 अगस्त 2025- सावन का चौथा सोमवार
  • 05 अगस्त 2025- सावन का चौथा मंगलवार, चौथा मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी और दामोदर द्वादशी
  • 06 अगस्त 2025- बुध प्रदोष व्रत
  • 08 अगस्त 2025- वरलक्ष्मी व्रत और हयग्रीव जयंती
  • 09 अगस्त 2025- रक्षाबंधन, गायत्री जयंती, नारली पूर्णिमा और सावन पूर्णिमा

सावन माह के ग्रह गोचर की लिस्ट

  • 16 जुलाई 2025, वार बुधवार को शाम 05:40 मिनट पर सूर्य देव कर्क राशि में गोचर करेंगे।
  • 26 जुलाई 2025, वार शनिवार को सुबह 09:02 मिनट पर शुक्र देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
  • 28 जुलाई 2025, वार सोमवार को रात 8:11 मिनट पर मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे।

सावन में कौन-कौन से ग्रह वक्री होंगे?

  • 13 जुलाई 2025, वार रविवार को सुबह 09:36 मिनट पर शनि वक्री होकर उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे।
  • 18 जुलाई 2025, वार शुक्रवार को सुबह 10:13 मिनट पर बुध वक्री होकर उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 11, 2025 05:19 PM

संबंधित खबरें