---विज्ञापन---

Sapne Me Shadi Dekhna: गाजा-बाजा, धूम-धड़ाका; सपने में नजर आए तो क्या मिलता है संकेत?

​Sapne Mein Shadi Dekhna: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का मतलब होता है और इसे जान लेना भी सभी के लिए जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शास्त्र में सपने का संकेत भविष्य भी जुड़ा हुआ हो सकता है। अगर आप सपने में शादी देखते हैं तो आइए इसके शुभ और अशुभ संकेत जानते हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 20, 2024 14:30
Share :
Sapne Me Shadi Dekhna marriage dream meaning hindi
सपने में शादी देखने का संकेत

Sapne Me Shadi Dekhna: ख्वाबों की दुनिया बड़ी अतरंगी होती है, जिसका हकीकत से न तो कोई लेना देना होता है और न ही उस ख्वाब से कोई उम्मीद की जा सकती है। मगर कई बार कोई सपना, सपना नहीं बल्कि हकीकत लगता है। जबकि, कुछ सपने तो ऐसे होते हैं, जो बड़े डरावने होते हैं और कुछ सपने तो ऐसे होते हैं, जिसे बड़े मजे से हम देखना पसंद करते हैं। अगर कोई उस वक्त नींद से उठा दे, तो सारा मूड ही खराब हो जाता है। हर किसी को सोते समय दिखने वाला सपना याद नहीं रहता है, लेकिन जिन्हें याद रहता है वो उस सपने का मतलब जानने के लिए परेशान हो जाते हैं।

स्वप्न शास्त्र (swapna shastra) की मानें तो हर सपने का एक अर्थ होता है। खासतौर पर सुबह के समय देखने वाले सपने का असर व्यक्ति के भविष्य पर पड़ता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली चीजों का अलग-अलग मतलब होता है। अगर कोई व्यक्ति सपने में अपनी शादी, किसी और की शादी या बारात देखता है, तो इसका भी अलग अर्थ होता है। गाजे-बाजे, धूम-धड़ाके वाले सपने शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते हैं। आइए सपने में शादी देखने पर क्या संकेत मिलता है? जानते हैं।

---विज्ञापन---

दोस्त या रिश्तेदार की शादी के सपने का मतलब?

marriage dream meaning

अगर आपको अपने सपने में किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार की शादी होते हुए नजर आए तो इसे नजरअंदाज न करें। इसका भी एक मतलब होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने से अशुभ संकेत मिलते हैं और आपको भविष्य में सावधान रहने की जरूरत है। दोस्त या फिर रिश्तेदार की शादी को सपने में देखने का मतलब है कि आगामी दिनों में आपके किसी जरूरी काम में बाधाएं आ सकती हैं।

---विज्ञापन---

सपने में किसी की बारात देखने का मतलब

marriage dream meaning

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने बारात देखने का संकेत शुभ होता है। इसका अर्थ है कि आने वाले दिनों में आपको कामकाज में तरक्की मिलेगी। लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। भविष्य में आपको कई अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। घर-परिवार के लोगों के साथ आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा।

ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में इन 5 चीजों का दिखना होता है दुर्भाग्य के आगमन का संकेत

अपनी शादी होते सपने में देखना

marriage dream meaning hindi

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद की शादी को देखने के पीछे का संकेत अशुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि आगामी दिनों में आप किसी बड़ी समस्या से घिर सकते हैं। साथ ही आपको सावधान रहने की भी जरूरत है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 20, 2024 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें