Roti ke Upay: हम सभी के भोजन में रोटी का अहम रोल होता है। रोटी हमारे पेट की भूख शांत करने अलावा भी कई और काम भी आ सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहों के अशुभ प्रभावों को दूर कर सकती है। तंत्र शास्त्र और लाल किताब में भी रोटी को लेकर कई उपाय बताए गए हैं।
लाल किताब के अनुसार कुछ उपायों को करने से रोटी, जीवन में आने वाली कठिनाइयों को भी दूर कर सकती है। पितृदोष, शत्रुभय और कालसर्प दोष तक को रोटी के कुछ आसान से उपायों से दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं रोटी के किन उपायों को करने से क्या लाभ होता है।
ये भी पढ़ें- Shiv Puja: बेल पत्र चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान, भोलेनाथ बनाएंगे बिगड़े हुए काम
दोषों को दूर कर धनवान बनाएगी रोटी
घर की रसोई में पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध देसी घी लगाकर, उसके चार टुकड़े कर लें। इन चारों टुकड़ों पर खीर या चीनी अथवा गुड़ रख दें। इसके बाद एक टुकड़ा गाय, दूसरा कुत्ते और तीसरा कौवे व चौथा किसी जरुरतमंद को दे दें। गाय को रोटी देने से पितृदोष, कुत्ते से शत्रुभय, कौवे को रोटी देने से कालसर्प दोष और भूखे को रोटी खिलाने से व्यक्ति धनवान बनता है। इसके साथ ही उसके बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं।
शनि की पीड़ा होगी दूर
अगर जीवन में शनि के अशुभ प्रभाव से दिक्कतें आ रही हैं तो रात के समय बनाई गई अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला दें। अगर काला कुत्ता न हो तो किसी भी कुत्ते के बच्चे को वो रोटी खिला दें।
जरूरतमंद को कराएं भोजन
अगर आपके दरवाजे पर कोई भी जरूरतमंद आए तो उसे रोटी अवश्य खिलाएं। कोशिश करें कि भोजन खुद अपने हाथों से परोसें।
चीटियों को खिलाएं रोटी
अगर आपको बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर उसमें चीनी मिला लें। इसके बाद इनके टुकड़ों को चीटियों के बिल के पास डाल दें। इस उपाय को करने से आपके काम सफल होने लगेंगे।
कलेश होगा दूर
घर में कलेश रहता है या फिर किसी की नजर लगी हुई है तो सुबह के भोजन में पहली रोटी गाय और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकालें। कोशिश करें कि भोजन खुद करने से पहले रोटी गाय और कुत्ते खा लें। अगर ऐसा संभव न हो पाए तो बाद में भी खिला सकते हैं।
नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की
तीन तरह की कच्ची दाल रोटी में रखकर गाय या फिर हाथी को खिला दें। इससे नौकरी में तरक्की होती है। वहीं, मछलियों को भी रोटी के टुकड़े खिलाने से व्यापार में तेजी आती है।
मुकदमों से मिलेगा छुटकारा
अगर आपका कोई मुकदमा कोर्ट में चल रहा है तो ताजी 11 रोटियां हनुमान जी को अर्पित करने बाद किसी जरूरतमंद को खिला दें। ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी के मामलों से निजात मिलती है।
ये भी पढ़ें- Astro Tips: कर्ज के बोझ से हो गए हैं परेशान, इन 9 उपायों से मिलेगा समाधान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।