---विज्ञापन---

Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की मौसी कौन हैं; जिनके घर गुंडिचा मंदिर में 9 दिन ठहरेंगे महाप्रभु

Rath Yatra 2024: ओडिशा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा के तीनों रथ नंदीघोष, तालध्वज और दर्पदलन, गुंडिचा देवी के मंदिर पहुंच चुके हैं। आइए जानते हैं, भगवान जगन्नाथ की मौसी कही जाने वाली देवी गुंडिचा कौन हैं और महाप्रभु जगन्नाथ क्यों करते हैं गुंडिचा मंदिर की यात्रा?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jul 8, 2024 16:01
Share :
rathyatra gundicha utsav

Rath Yatra 2024: ओडिशा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिर की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा कल रविवार 7 जुलाई, 2024 से शुरू चुकी है। महाप्रभु भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ तीन रथों पर सवार होकर जगन्नाथ मंदिर से अपनी मौसी के घर ‘गुंडिचा मंदिर’ पहुंच चुके हैं। बता दें, यह 10 दिवसीय रथयात्रा हर साल आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि से आरंभ होकर एकादशी तिथि तक आयोजित होती है। इस रथयात्रा उत्सव का समापन मंगलवार 17 जुलाई को होगा। आइए जानते हैं, भगवान जगन्नाथ की मौसी कौन हैं और वे गुंडिचा मंदिर क्यों जाते हैं?

भगवान जगन्नाथ की मौसी कौन हैं?

रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर गुंडिचा मंदिर पहुंचते हैं। यह मंदिर देवी गुंडिचा को समर्पित है। कहते हैं, जगन्नाथ मंदिर के लिए तीनों मूर्तियों का निर्माण राजा इंद्रधनुष की रानी गुंडिचा के कहने पर पर देवशिल्पी विश्वकर्मा ने यहीं पर किया था। इसलिए भगवान जगन्नाथ की देवी गुंडिचा अपनी मौसी मानते हैं। पुरी में रथयात्रा की शुरुआत भी रानी गुंडिचा के आग्रह पर शुरू हुआ था। रानी गुंडिचा ने इसके लिए भगवान जगन्नाथ को निमंत्रण भेजा था, जिसे महाप्रभु ने स्वीकार कर गुंडिचा मंदिर की यात्रा की थी और यहां 9 दिनों तक ठहरे थे।

---विज्ञापन---

ऐसे होता है महाप्रभु का सत्कार

भगवान जगन्नाथ का स्वागत मौसी के घर बहुत धूमधाम से किया जाता है। यहां उन्हें कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवानों के भोग चढ़ाए जाते हैं। उनकी मौसी गुंडिचा उन्हें ‘पादोपीठा’ नामक विशेष व्यंजन और रसगुल्ले खिलाती हैं। जगन्नाथ भगवान, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की खूब सेवा की जाती है। कहते हैं, मौसी के आव-भगत और खानपान से भगवान जगन्नाथ का पेट भी खराब हो जाता है, जिसके लिए उन्हें विशेष पथ्य और औषधियां भी दी जाती हैं। बता दें, जिस जगह गुंडिचा मंदिर जहां स्थित है, उस स्थान को ‘सुंदराचल’ कहा जाता है, जिसकी तुलना वृन्दावन से की गयी है।

बहुड़ा यात्रा से होगा रथयात्रा उत्सव का समापन

अपनी मौसी के घर 9 दिन तक रहने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ वापस जगन्नाथ मंदिर लौट आते हैं। फिर तीनों रथों को खींच कर वापस लाया जाता है। रथयात्रा की वापसी यात्रा को ‘बहुड़ा यात्रा’ कहते हैं। यह रस्म आषाढ़ माह की दशमी तिथि को मनाई जाती है। जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के बाद भी भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को एक दिन रथों में रहना पड़ता है। एकादशी तिथि को जगन्नाथ मंदिर के पट खुलने के बाद वे मंदिर में प्रवेश करते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Sawan 2024: उत्तर भारत का सबसे बड़ा शिव मंदिर, एक साथ होते हैं सवा लाख शिवलिंगों के दर्शन

ये भी पढ़ें: किस दिन और तिथि को नहीं करनी चाहिए मंदिर की सफाई? जानिए कारण और क्या कहते हैं नियम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Jul 08, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें