Premanand Maharaj Pravachan Viral Video on Navgrah: हिंदू धर्म के लोगों के लिए ज्योतिष शास्त्र का खास महत्व है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों और 12 राशियों का वर्णन किया गया है। माना जाता है कि जब-जब ग्रहों की चाल बदलती है, तो उसके कारण सभी राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है। जिन लोगों की कुंडली में 9 ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन में बहुत ही कम समय में ऊंचा मुकाम हासिल हो जाता है। घर-परिवार में भी सदा सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, धन और वैभव आदि का वास रहता है।
संत प्रेमानंद महाराज एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, जो सनातन धर्म से जुड़ी मुख्य बातों के बारे में बताते हैं। बाबा ने सत्संग के दौरान नवग्रहों और 27 नक्षत्रों के महत्व के बारे में भी बताया है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
क्या ग्रहों का जीवन पर पड़ता है गहरा प्रभाव?
सोशल मीडिया पर इस समय धर्म गुरु श्री प्रेमानंद महाराज का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो नवग्रहों और नक्षत्रों के महत्व के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कभी न कभी आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि यदि कोई ग्रह व्यक्ति के खिलाफ है, तो उसके कारण उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती है। वहीं जब ग्रह अनुकूल होते हैं, तो जल्द सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। ये सब कही-सुनी बातें नहीं हैं। ये सच है। ज्योतिष शास्त्र सत्य है।’
ये भी पढ़ें- शनि की साढ़ेसाती से लेकर 9 ग्रहों का काट है ये एक उपाय! जानें प्रेमानंद महाराज से
भगवान का विभाग है ग्रह-नक्षत्र!
इसी के आगे उन्होंने कहा, ‘ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव हमारे ही कर्मों के हिसाब से विपरीत और अनुकूल होता है। वो ऐसे ही नहीं हैं। जितने भी ग्रह-नक्षत्र हैं, ये भगवान का विभाग है। यदि आप इनके अनुकूल चलते है, तो ये आपका सहयोग करेंगे।’
9 ग्रह कौन-कौन से हैं?
- सूर्य
- चंद्रमा
- बुध
- शुक्र
- मंगल
- गुरु
- शनि
- राहु
- केतु
ये भी पढ़ें- व्यक्ति की इस 1 गलती के कारण रुष्ट जाती हैं धन की देवी मां लक्ष्मी! जानें प्रेमानंद महाराज से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।