Mahakumbh 2025 Naga Sadhu: आज से ठीक एक महीने बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने वाला है। इस महापर्व का उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए यूपी के प्रयागराज का रुख करेंगे। मगर सभी की नजरें महाकुंभ के स्पेशल गेस्ट यानी नागा साधुओं पर होगी। देश के अलग-अलग कोनों से नागा साधु संगम में स्नान करने आएंगे।
नागा साधु क्यों रखते हैं शस्त्र?
नागा साधुओं को हम कैसे पहचानते हैं? शरीर पर भस्म, बड़ी-बड़ी जटाएं, जुबां पर शिव का नाम और आंखों में गुस्सा नागा साधुओं की पहचान होती है। वैसे तो नागा साधु वैरागी और अघोरी जीवन जीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागा साधु अपने साथ हमेशा कोई न कोई अस्त्र धारण करते हैं। दुनिया की मोह-माया से संन्यास ले चुके नागा साधु आखिर अस्त्र-शस्त्र लेकर क्यों चलते हैं? यह सवाल अक्सर कई लोगों के मन में खटकता है। तो आइए जानते हैं आखिर इसकी क्या वजह है?
यह भी पढ़ें- Magh Mela 2023: माघ मेले की एक खास कड़ी हैं नागा साधु, क्या है महिला नागा साध्वियों की कहानी? जानें
Adi Shankracharya organised the ageless Naga Sadhus to protect Sanatan Dharma by fiery resistance to Mlecchas. Superhuman warriors of Shiva left families & materialism, for decades of rigorous Tapasya in Himalayas, after which they transcended onto the highest spiritual space. pic.twitter.com/HYSOMdeoJN
---विज्ञापन---— गीतिका (@ggiittiikkaa) March 14, 2021
नागा साधु या सैन्य रेजीमेंट?
नागा साधुओं को सनातन की रिजर्व फोर्स भी कहा जाता है। जी हां, नागा साधुओं का गुट एक तरह का सैन्य रेजीमेंट भी है, जो राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हथियार उठाने से भी नहीं कतराते हैं। बेशक नागा साधु वैरागी हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वो शस्त्र उठाना भी बखूबी जानते हैं। नागा साधुओं को शस्त्रों की भी शिक्षा दी जाती है। नागा साधुओं से जुड़े ऐसे ही दो किस्से काफी मशहूर हैं।
यह भी पढ़ें- महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु? दिल पर पत्थर रखकर करना पड़ता है ये भयानक काम
महाराणा प्रताप का दिया साथ
नागा साधुओं ने मुगलों के खिलाफ कई बार हथियार उठाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके महाराणा प्रताप को भी नागा साधुओं का साथ मिला था। यह युद्ध राजस्थान के पंचमहुआ में मौजूद छापली तालाब और राणाकड़ा घाट के बीच लड़ा गया था। इस दौरान महाराणा प्रताप की सेना में शामिल नागा साधुओं ने मुगलियाई सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। इस युद्ध में मारे गए नागा साधुओं की समाधियां आज भी इसी जगह पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- नागा साधु बनना कितना कठोर? कुंभ के बाद कहां-क्यों गायब? हर सवाल का जवाब चौंकाएगा
Naga Sadhus: The Protector of Sanatan Dharma, Defeated Aurangzeb Defending Kashi Vishwanath temple in 1664
Naga Sadhus! when we hear about them, we have the wrong idea of naked sadhus with ash in body but they protected the Hindu religion many times#Thread pic.twitter.com/ouit77NPDd
— Vशुद्धि (@V_Shuddhi) May 21, 2022
औरंगजेब के खिलाफ लड़ा युद्ध
नागा साधुओं ने दूसरी बार शस्त्र मुगल बादशाह औरंगजेब के खिलाफ उठाया था। दरअसल औरंगजेब ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पर हमला कर दिया था। ऐसे में मंदिर को बचाने के लिए महानिर्माणी दशनामी अखाड़े के नागा साधु सामने आए। उन्होंने मुगलों की सेना को जमकर धूल चटाई। तभी से नागा साधुओं की वीरता के किस्से पूरे देश में मशहूर हो गए।
यह भी पढ़ें- जूनागढ़ के निजाम ने टेके घुटने, अब्दाली को हटना पड़ा पीछे, जब जूना अखाड़े की जांबाजी ने कर दिया हैरान