Numerology: जन्मतिथि से किसी का मूलांक पता कर उसके बारे में जान सकते हैं. जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर किसी का भी मूलांक ज्ञात कर सकते हैं. अगर किसी का जन्म महीने की 17 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+7 यानी 8 होगा. आज आपको मूलांक 6 की लड़कियों के बारे में बताएंगे जो पति और ससुराल पक्ष के लिए लकी साबित होतीी हैं. यह लड़कियां किस्मत की धनी होती है. किसी का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होगा. चलिए मूलांक 6 की लड़कियों के बारे में जानते हैं.
मूलांक 6 की विशेषताएं
मूलांक 6 की लड़कियां दिमाग की तेज होती हैं. यह लड़किया प्यार करने वाली और ईमानदार होती है इसी वजह से यह ससुराल वालों को काफी पसंद होती है. यह परिवार को हमेशा जोड़कर रखती हैं. इस मूलांक की लड़कियों के घर में होने से परिवार में खुशहाली रहती है. यह सलीखे से घर को चलाती हैं.
ये भी पढ़ें – Hans Raj Yoga: हंस राजयोग के बनने से इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, पूरी होंगी अधूरी इच्छाएं
ससुराल वालों से मिलता है भरपूर प्यार
मूलांक 6 की लड़कियों को ससुराल वालों से भरपूर प्यार मिलता है. इनके ससुराल में कदम रखते ही घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य आता है. यह लड़कियां घर को स्वर्ग बना देती हैं. यह अपने प्यार के प्रति ईमानदार होती है साथ ही रोमांटिक स्वभाव की होती हैं. यह ससुराल में बेटी की तरह रहती हैं.
मूलांक 6 के लोगों के लिए सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता है. इनका शुभ रंग सफेद और नीला होता है साथ ही इन लोगों का लकी नंबर जन्मतारीख यानी 6, 15 और 24 होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










