Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा में लोगों की अटूट आस्था बढ़ती ही जा रही है। ऐसा लगता ही नहीं है कि वे हमारे बीच नहीं है, क्योंकि उनके स्मरण, नाम लेने और फोटो देखने मात्र से उनकी उपस्थिति का एहसास होता है और लोग खुद को शांत और सुरक्षित महसूस करते हैं।
वाकई में नीम करोली बाबा मॉडर्न इंडिया के एक असाधारण संत हुए हैं। उनके चमत्कार सिंपल दिखते हैं, लेकिन वे बड़े प्रभावशाली और हैरत से भर देने वाले हैं। उदाहरण के तौर पर उनके ट्रेन से उतरने के बाद ट्रेन के न चलने की घटना को ले सकते हैं।
नीम करोली बाबा से जुड़ी ट्रेन वाली घटना
नीम करोली बाबा से जुड़ी ट्रेन वाली घटना को पूरी दुनिया के लोग जानते हैं। ट्रेन वाली यह घटना उनके प्रभाव का एक उदाहरण मात्र है। जब ट्रेन के टिकट चेकर ने बाबा को ट्रेन से उतार दिया था, तो वह ट्रेन तब तक नहीं चली थी, जब तक कि टिकट चेकर ने बाबा से माफी नहीं मांगी और उन्हें ससम्मान फिर से ट्रेन में नहीं बिठाया था। वाकई यह घटना उनके दिव्य शक्ति का प्रतीक है, जिसे सैकड़ों लोगों ने देखा और महसूस किया था।
ये भी पढ़ें: Numerology: स्मार्ट तरीके से जिंदगी जीते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, धन और ज्ञान दोनों में होते हैं धनी!
सादगी में महानता
नीम करोली बाबा का जीवन बेहद सादा था। जी हां, इतना सादा जितना कि गांव के किसी एक आम इंसान का होता है। वे साधारण वस्त्र पहनते थे और साधारण भोजन करते थे, लेकिन उनके अंदर एक अलौकिक और दिव्य शक्ति थी। उन्हें भगवान हनुमान का अवतार माना गया है।
उनके जीवन में कई ऐसे चमत्कार हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं। उनके जीवन से जुड़े अनेक चमत्कार हैं, जैसे बीमारों को स्वस्थ करना, भूखे लोगों को भोजन देना और प्राकृतिक आपदाओं से लोगों को बचाना, ये सब एक दिव्य संत ही कर सकते हैं।
नीम करोली बाबा की अनमोल सीख
नीम करोली बाबा निस्संदेह आधुनिक भारत के एक ऐसे संत हैं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनकी सीखें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पहले थीं। यहां उनकी शिक्षाओं में से 3 सीख की चर्चा की गई है। मान्यता है कि जिसने भी इसे अपनाया है, उनके जीवन में धन और सफलता आते देर नहीं लगी है और वे बेहद खुशहाल बने हैं।
1- प्रेम और करुणा: बाबा कहते थे, ‘प्रेम ही भगवान है। अपने भीतर और दूसरों के भीतर भगवान को देखो।‘ वे सिखाते थे कि सच्चा प्रेम और निःस्वार्थ करुणा हर समस्या का समाधान है। इसलिए हर किसी के साथ समान भाव से पेश आना चाहिए और उनके प्रति प्रेम का अनुभव करना चाहिए, चाहे वे आपके अपने हों या पराए।
2- सेवा ही सच्ची भक्ति है: नीम करोली का पूरा जीवन ही सच्ची भक्ति का है। उनका मानना था कि दूसरों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है। किसी भी जीव की मदद निःस्वार्थ भाव से करें और यही सच्ची पूजा है। वे कहते थे, ‘मनुष्य की सेवा करो और ईश्वर तक पहुंचो।‘
3- सत्य और सरलता का पालन: नीम करोली बाबा ने सिखाया है कि जीवन में सत्य का मार्ग अपनाना और सरल रहना आध्यात्मिक उन्नति का मूलमंत्र है। वे कहते थे, ‘साधारण बनो। जो भी करो, उसमें ईमानदारी और सत्य रखो।‘ इससे इतनी बरकत होगी कि धन को संभाल नहीं पाओगे। यही खुशहाल और अमीर बनने का सही रास्ता है। उन्होंने दिखावा या झूठ से दूर रहकर अपनी आत्मा को शुद्ध बनाए रखने पर बहुत जोर दिया है।
नीम करोली बाबा की ये शिक्षाएं सरल लेकिन अत्यंत प्रभावशाली हैं। वे हमें यह सिखाती हैं कि प्रेम, सेवा, सत्य और भक्ति के माध्यम से हम अपने जीवन को सुखमय और ईश्वर के करीब बना सकते हैं। इन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए, हम आत्मिक और मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं और खुशहाल रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इस तरह के 3 लोग नहीं रहते हैं खुशहाल, गांठ बांध लीजिए नीम करोली बाबा की ये सीख!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।