---विज्ञापन---

Religion

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि की नौ देवियों को चढ़ाएं ये 9 फूल, सिद्ध होगी मनोकामना; बरसेगा धन

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिनों में देवी पूजा के साथ सही फूल अर्पित करने से जीवन में समृद्धि, सफलता और सुख-शांति का वास होता है। इन फूलों को अर्पित करने से मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है और हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है। आइए जानते है, इन फूलों को चढ़ाने से क्या होता है?

Author Edited By : Shyamnandan
Updated: Mar 23, 2025 22:59
nine-flowers-to-nine-goddesses-of-navratri

Chaitra Navratri 2025: साल 2025 में 30 मार्च से चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो रही है। इस महीने की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की विधिवत शुरुआत हो जाएगी और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा। नवरात्रि में 9 देवियों की पूजा की जाती है, जिनकी उपासना से साधक और भक्त को सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है।

बहुत से भक्त मां दुर्गा के इन 9 रूपों की भांति-भांति से आराधना करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि की नौ देवियों को उनकी पसंद के फूल चढ़ाने से मनोकामना सिद्ध होती है और धन-दौलत की कमी नहीं रहती है। आइए जानते हैं कि किस देवी को कौन सा फूल चढ़ाने से क्या लाभ मिलता है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंसान का समय कितना भी बुरा क्यों न हो, भूल से भी नहीं बेचनी चाहिए ये 5 चीजें

पहला दिन: मां शैलपुत्री

मां शैलपुत्री का रूप 30 मार्च को पूजा जाता है। इनको चमेली और गुलाब के फूल अर्पित करने से भक्त की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है।

---विज्ञापन---

दूसरा दिन: मां ब्रह्माचारिणी

मां ब्रह्माचारिणी को चमेली, कमल और सफेद रंग के फूल प्रिय हैं। इन फूलों को अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में धर्म, ज्ञान और तप की वृद्धि होती है।

तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा

मां चंद्रघंटा को गुड़हल और लाल रंग के फूल अर्पित करें। इन फूलों की अर्पणा से आपके जीवन में ऊर्जा, शांति और समृद्धि का वास होता है।

चौथा दिन: मां कुष्मांडा

मां कुष्मांडा को गेंदे के फूल चढ़ाने से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं और हर परेशानी का समाधान मिलता है।

पांचवां दिन: मां स्कंदमाता

मां स्कंदमाता को पीले और लाल रंग के कनेर के फूल अर्पित करने से सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और सफलता की प्राप्ति होती है।

छठा दिन: मां कात्यायनी

मां कात्यायनी को गुड़हल के फूल बेहद प्रिय हैं। इन फूलों को अर्पित करने से व्यक्ति के सभी कार्य सफल होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।

सातवां दिन: देवी कालरात्रि

मां कालरात्रि को चमेली और नीलकमल के फूल अर्पित करने से आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

आठवां दिन: मां महागौरी

मां महागौरी को बेल और चमेली के फूल अर्पित करें। इन फूलों के माध्यम से आपके व्यवसाय और करियर में सफलता की प्राप्ति होती है और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

नौवां दिन: मां सिद्धिदात्री

नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। इनको गुलाब और गुड़हल के फूल पसंद हैं। इन फूलों को अर्पित करने से जीवन में सिद्धि, समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है।

ये भी पढ़ें: मैरिड लाइफ रहेगी हमेशा खुशहाल, बस कपल अपना लें विदुर नीति की ये 5 बातें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Mar 23, 2025 08:06 PM

संबंधित खबरें