---विज्ञापन---

Religion

Morning Mistakes: सुबह उठते ही न देखें 5 ये चीजें, इन गलतियों से जिंदगी हो सकती है बर्बाद

Morning Mistakes: निस्संदेह, सुबह की पहली झलक पूरे दिन की ऊर्जा और मनःस्थिति तय कर सकती है. क्या आप जानते हैं, सुबह की कई सामान्य आदतें अनजाने में नकारात्मकता बढ़ा देती हैं. जानिए, सुबह की वो 5 गलतियां कौन-सी हैं, जिन्हें बदलकर दिन को वाकई बेहतर बनाया जा सकता है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 30, 2025 14:36
subah-uthte-kya-na-dekhe

Morning Mistakes: क्या आप जानते हैं कि आपकी सुबह का पहला एक मिनट, आपके पूरे दिन की दिशा तय कर सकता है? भारतीय संस्कृति और वास्तु शास्त्र में, सुबह आंख खुलते ही देखे जाने वाले दृश्यों को बहुत महत्व दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि कुछ चीजें आपके मन में नकारात्मकता भर सकती हैं और आपकी ऊर्जा को कम कर सकती हैं. यदि आप वाकई अपने जीवन में सफलता और सकारात्मकता को आकर्षित करना चाहते हैं, तो इन 5 ‘भूलों’ से आज ही बचें. आइए जानते हैं, क्या हैं रोजाना की ये गलतियां?

अपनी या दूसरों की परछाई देखना

सुबह का समय, जिसे ‘ब्रह्म मुहूर्त’ भी कहते हैं, अत्यधिक शुद्ध और ऊर्जावान होता है. इस समय, सूर्य दर्शन से पहले या उसके साथ अपनी ही परछाई को देखना अशुभ माना जाता है. खासकर, अगर आप पश्चिम दिशा में अपनी परछाई देख लें, तो यह और भी अधिक नकारात्मक प्रभाव डालता है. उठते ही अपनी आँखें बंद रखें और दो मिनट तक गहरी साँस लें. फिर धीरे से खोलें और सबसे पहले पूर्व दिशा की ओर या अपने ईष्ट देव की तस्वीर देखें.

---विज्ञापन---

झूठे या गंदे बर्तन

कहते हैं, रसोई घर में रात भर पड़े जूठे और गंदे बर्तन देखना, वास्तु के अनुसार ‘दरिद्रता’ को आमंत्रित करने जैसा है. ये न केवल अस्वच्छता का प्रतीक हैं, बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक तनाव भी पैदा करते हैं. सुबह-सुबह ऐसा दृश्य मन को तुरंत बेचैन कर देता है. रसोई को हमेशा रात को साफ करके सोएं. एक साफ-सुथरी रसोई ‘समृद्धि’ की निशानी होती है, और सुबह उठते ही उसे देखना मन को शांति देता है.

ये भी पढ़ें: Budh Vakri 2026 Date: साल 2026 में 3 बार वक्री होंगे बुध, जानें कब कब चलेंगे उल्टी चाल और जीवन पर असर

---विज्ञापन---

आइना देखना

वास्तु कहता है कि सुबह उठने के तुरंत बाद आइना नहीं देखना चाहिए. रात भर की नींद में शरीर और मन से जो भी नकारात्मक ऊर्जा या थकान निकलती है, वह शीशे में देखने से वापस आपके भीतर आ सकती है. इससे आपका दिन शुरू होने से पहले ही आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं. आइना हमेशा ऐसी जगह पर लगाएं जहां आपकी नजर सीधे बिस्तर से उठते ही न पड़े. उठकर, थोड़ा फ्रेश होने के बाद ही आइना देखें.

हिंसक या जंगली जानवरों की पेंटिंग

आपके बेडरूम या सामने की दीवार पर लगी हिंसक पशुओं या युद्ध के दृश्यों वाली पेंटिंग, सुबह उठते ही आपके मन में क्रोध, चिंता और आक्रामकता के भाव पैदा करती हैं. ऐसी तस्वीरें मन की शांति भंग करती हैं और संबंधों पर भी नकारात्मक असर डाल सकती हैं. बेडरूम में हमेशा प्रकृति के शांत दृश्य, उगते सूरज, पानी या किसी सुंदर फूल की तस्वीर लगाएं. ये दृश्य मन को शांत और प्रफुल्लित करते हैं.

बंद या खराब घड़ी

घर में बंद पड़ी घड़ियाँ या ऐसी चीजें जो खराब हैं और आपने रखी हुई हैं, सुबह उठते ही देखना ‘रुकावट’ और ‘ठहराव’ का संकेत माना जाता है. समय का रुक जाना, जीवन में प्रगति में बाधा डाल सकता है.

अपने घर से सभी टूटी या खराब पड़ी चीजों को तुरंत हटा दें. यह एक संदेश है कि आप जीवन में नई शुरुआत और प्रगति के लिए तैयार हैं.

छोटी-सी आदत, बड़ा बदलाव

ये छोटे-छोटे बदलाव आपके मनोबल और भाग्य को नई दिशा दे सकते हैं. अपनी सुबह को ‘पॉजिटिव वाइब्स’ से शुरू करें और देखें कि कैसे आपका दिन और जीवन, दोनों खुशियों और सफलता से भर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: मकर राशि वालों के लिए ये हैं 6 बेस्ट रत्न, धारण करते ही किस्मत खुलने में नहीं लगती है देर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 30, 2025 02:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.