---विज्ञापन---

Religion

Astro Tips: करियर में सफलता दिलाता है यह स्टोन, रविवार को कर लें धारण!

Astro Tips: करियर में तरक्की पाने के लिए रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्न बताए हैं। इनमें से एक जेमस्टोन ऐसा भी है, जो आपके करियर के लिए बेहद लाभकारी माना गया है। इस रत्न को पहनने से ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

Author Edited By : Mohit Updated: Feb 22, 2025 16:40
sunstone
करियर बूस्ट करता है सनस्टोन!

Astro Tips: रत्न शास्त्र में जीवन की अलग-अलग परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। इसके साथ ही जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ विशेष रत्नों को धारण करना भी लाभकारी बताया गया है। मान्यता है कि इन रत्नों को धारण करने से करियर संबंधी बााधाएं दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही भाग्य का साथ भी मिलता है।

इन्हीं रत्नों में से एक सनस्टोन भी है, जो करियर में उन्नति के लिए लाभकारी माना गया है। माना जाता है कि सनस्टोन के पहनने से व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता और लीडरशिप स्किल भी बेहतर हो जाती है। इसके साथ ही विचार भी स्पष्ट हो जाते हैं। इसको पहनने से मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

---विज्ञापन---

कैसा होता है यह क्रिस्टल?

सनस्टोन एक चमकदार और ऊर्जा से भरा क्रिस्टल होता है। इसे ज्योतिष और हीलिंग थैरेपी के लिए काफी इंपोर्टेंट माना जाता है। इसका रंग अधिकतर नारंगी, सुनहरा, लाल-भूरा या पीला होता है।

क्या हैं इसके फायदे?

यह रत्न सूर्य ग्रह से जुड़ा हुआ है। इस कारण इसको पहनने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है। इसके साथ ही जीवन में पॉजिटिविटी और सेल्फकॉन्फिडेंस और लीडरशिप क्वॉलिटी आती है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, वे इसको पहन सकते हैं।

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य भी रहता है अच्छा

इस जेमस्टोन को धारण करने से स्ट्रेस और एंजाइटी दूर होने लगती है। इसके साथ ही यह मन को भी शांत रखता है। इससे बॉडी का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। डिप्रेशन और नेगेटिव थॉट्स को दूर करने में भी इससे हेल्प मिलती है।

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में है फायदेमंद

इस जेमस्टोन को बिजनेस में सक्सेस और धन में वृद्धि देता है। यह क्रिएटिव फील्ड जैसे आर्ट, म्यूजिक, पब्लिक और स्पीकिंग आदि के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अच्छा होता है।

ऐसे करें धारण

इस जेमस्टोन को सोन, तांबे या पंचधातु में पहन सकते हैं। इसको रविवार के दिन धारण करना बेहद ही शुभ माना जाता है। इसे रिंग, पेंडेंट या फिर ब्रेसलेट में पहना जा सकता है। इसे पहनने से पहले गंगाजल या शुद्ध पानी में डुबो दें। इसके बाद सूर्य देव के मंत्रों का जाप करते हुए इसे धारण कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Vidur Niti: इन लोगों को कभी नहीं देना चाहिए पैसा उधार, हो सकती है धन हानि

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Feb 22, 2025 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें