---विज्ञापन---

Religion

श्री हरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें इन 10 नामों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना!

Lord Vishnu Names Significance: भगवान विष्णु के अनेक नाम हैं, जिनका अपना महत्व और उससे जुड़ी कहानियां हैं। आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए विष्णु जी के उन 10 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जाप से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। यहां तक कि भगवान से मनोवांछित फल भी प्राप्त किया जा सकता है।

Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 17, 2024 08:37
Lord Vishnu Names Significance
‘मंत्रों के महामंत्र’ हैं श्री हरि के ये 10 नाम!

Lord Vishnu Names Significance: सनातन धर्म में जगत के पालनहार श्री हरि की पूजा का खास महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग प्रतिदिन श्री हरि यानी भगवान विष्णु का स्मरण करते हैं, उनके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, खुशी, धन और वैभव का वास होता है। हालांकि श्री हरि के भक्तों की लिए विष्णु जी की पूजा का जितना महत्व है, उतनी ही उनकी खास आस्था श्री हरि के नाम से भी जुड़ी है।

साधकों के लिए ‘श्री हरि’ कोई साधारण शब्द नहीं है, बल्कि ये सभी मंत्रों का महामंत्र है। माना जाता है कि जो लोग पूर्ण निष्ठा भाव से ‘श्री हरि’ का नाम जाप करते हैं, उन्हें विष्णु जी के साथ-साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में विष्णु जी के 10 नामों का वर्णन किया गया है, जिसका सच्चे मन से जाप करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। चलिए जानते हैं विष्णु जी के 10 प्रभावशाली नामों के बारे में।

---विज्ञापन---

विष्णु जी के 10 प्रभावशाली नाम

  • ऊँ विष्णवे नमः
  • ऊँ नारायणाय नमः
  • ऊँ वासुदेवाय नमः
  • ऊँ गोविन्दाय नमः
  • ऊँ माधवाय नमः
  • ऊँ अच्युताय नमः
  • ऊँ हृषीकेशाय नम:
  • ऊँ जनार्दनाय नम:
  • ऊँ पद्मनाभाय नम:
  • ऊँ दामोदराय नम:

ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य की दोहरी चाल से इन 3 राशियों को होगा लाभ, 4 दिन में इनकम होगी डबल!

Vishnu ji

---विज्ञापन---

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के उपाय

  • विष्णु जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उन्हें पीले रंग के फूल, हल्दी, केसर और फल अर्पित करना शुभ माना जाता है।
  • मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से विष्णु जी को तुलसी के पत्ते अर्पित करता है, तो उसके सभी दुख-दर्द श्री हरि हर लेते हैं।
  • गुरुवार का दिन विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें- Video: शनि की विशेष कृपा से इन 3 राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, निवेश से होगा तगड़ा मुनाफा!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 17, 2024 08:37 AM

संबंधित खबरें