---विज्ञापन---

Religion

लाइफ बदल देंगी हनुमान चालीसा की ये 5 चौपाइयां, मिलेगा धन, यश, वैभव और सम्मान!

अगर आप जीवन में हर सुख पाना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा की ये 5 चौपाइयों का जाप शुरू कर दें। इन चौपाइयों को इतना अधिक पावरफुल माना गया है कि इनको जपने वाले इंसान के जीवन की सभी समस्याओं को अंत चुटकियों में हो जाता है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 9, 2025 07:32
lord hanuman

ज्ञान और विद्या के सागर भगवान हनुमान जी की पूजा सभी प्रकार के सुखों को प्रदान करती है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान जी की चालीसा की रचना की थी। ये चालीसा 40 मंत्रों से मिलकर बनी है। ये मंत्र बेहद ही पावरफुल माने जाते हैं। हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई बेहद पावरफुल मानी जाती है।

हनुमान चालीसा का पाठ करना भगवान हनुमान की कृपा पाने का सबसे सरल उपाय है। हालांकि इसका पाठ करने वाले व्यक्ति को सात्विकता अवश्य अपनानी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति सात्विकता का पालना करते हुए हनुमान चालीसा पाठ करता है, उसको जीवन का हर सुख प्राप्त होता है। वहीं, अगर कोई पूरी हनुमान चालीसा नहीं पढ़ पा रहा है तो अपनी समस्या के अनुसार कुछ चौपाइयों का जाप कर सकता है।

---विज्ञापन---

पावरफुल हैं ये चौपाइयां

ग्रंथों के अनुसार अगर व्यक्ति अपनी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहता है तो हनुमान चालीसा की कुछ चौपाइयों का जाप वह कर सकता है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी चौपाइयां हैं, जिनका जाप करना फायदेमंद होता है।

विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।।

इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि और विवेक प्राप्त होता है। विद्यार्थियों को इस चौपाई का नियमित जाप करना चाहिए।

---विज्ञापन---

भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।।

अगर काम में बार-बार असफलता मिल रही है तो आप इस चौपाई का पाठ कर सकते हैं। इससे शत्रुओं से भी निजात मिलता है।

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।

अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो डेली इस चौपाई को पाठ करना चाहिए। ये पाठ आप 108 बार भी कर सकते हैं।

नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा।।

इस चौपाई का जाप करने से दुख-दर्द और रोग दूर हो जाते हैं। इसको शाम के समय जरूर जपना चाहिए।

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे।।

अगर किसी को डर लगता है या नकारात्मक शक्तियों से परेशान है तो उसको इस चौपाई का नियमित जाप करना चाहिए। इससे डर समाप्त हो जाता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- भगवान विष्णु की छाती पर भृगु ऋषि ने किया था प्रहार, नारायण ने पकड़ लिए थे चरण!

 

 

First published on: Apr 09, 2025 07:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें