TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Religion

Laddu Gopal Winter Bhog: सर्दियों में लड्डू गोपाल को लगाएं इन 4 चीजों का भोग, घर-परिवार की बरकत होगी तेज

Laddu Gopal Winter Bhog: लड्डू गोपाल को सही समय और सही भोग लगाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है. क्या आप जानते हैं, सर्दियों में लड्डू गोपाल को खुश रखने के लिए कौन सा भोग सबसे उपयुक्त है? जानिए ठंड के मौसम में लड्डू गोपाल के लिए वो 4 खास भोग, जो घर-परिवार की बरकत बढ़ाने में भी मदद करते हैं.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 19, 2025 19:00
LADDU-GOPAL

Laddu Gopal Winter Bhog: सर्दियों में लड्डू गोपाल की सेवा और भोग लगाने का अपना ही महत्व है. इस मौसम में सही भोग लगाने से घर में सुख-शांति और स्वास्थ्य दोनों बढ़ते हैं. अगर आप अपने लाला को खुश रखना चाहते हैं तो इन्हें सर्दियों में ये चार चीजें जरूर अर्पित करें. सही समय और विधि से भोग लगाने से उनकी कृपा और भी तेज होती है. इसके अलावा, मौसम के हिसाब से पौष्टिक और स्वादिष्ट भोग तैयार करना भी उनके लिए बहुत प्रिय होता हैक आइए जानते हैं, ठंड में लड्डू गोपाल को क्या भोग लगाने से घर-परिवार की बरकत तेज होगी?

गोंद के लड्डू

सर्दियों में गोंद के लड्डू लड्डू गोपाल के लिए विशेष रूप से शुभ माने जाते हैं. ये शरीर में गर्माहट बढ़ाते हैं. चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने में मददगार हैं. लड्डू गोपाल को अर्पित करने से उनके आशीर्वाद से घर में सुख-शांति बनी रहती है. आप चाहें तो लड्डू में थोड़ा शहद या बादाम भी मिला सकते हैं. इससे भोग और स्वादिष्ट और पौष्टिक बनता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 2026 Lucky Zodiac Signs: इन 7 राशियों के लिए मंगलमय रहेगी साल 2026 की शुरुआत, एक साथ बनेंगे 4 राजयोग

सरसों का साग

हरी सब्जियां सर्दियों में खूब खाई जाती हैं. खासकर सरसों का साग लड्डू गोपाल के लिए बहुत शुभ है. इसे अर्पित करने से बुध ग्रह भी मजबूत माने जाते हैं. घर के सभी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है. सरसों के साग में थोड़ी घी डालकर भोग बनाएं. इससे न केवल स्वाद बढ़ता है बल्कि भोग की शुद्धता भी बनी रहती है.

---विज्ञापन---

केसर-हल्दी वाला दूध

सर्दियों में केसर या हल्दी वाला दूध लड्डू गोपाल को बहुत प्रिय है. इससे लड्डू गोपाल की कृपा बनी रहती है. साथ ही, इस भोग से बृहस्पति ग्रह मजबूत होते हैं. परिणामस्वरूप, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं. आप चाहें, तो दूध को हल्का गुनगुना करके भोग में रखें. इसके साथ चुटकीभर शक्कर या गुड़ डाल सकते हैं.

रबड़ी

रबड़ी सर्दियों में भोग के लिए एक विशेष विकल्प है. मान्यता है कि लड्डू गोपाल को रबड़ी अर्पित करने से घर में पारिवारिक शांति बनी रहती है. यह मिठास और समृद्धि का प्रतीक भी है. आप रबड़ी में थोड़ा पिस्ता या काजू भी डाल सकते हैं. इससे भोग और आकर्षक और पौष्टिक बनता है.

ये भी पढ़ें: Hastrekha Secrets: क्या आपकी हथेली पर भी बनते हैं इंग्लिश के J K L M N अक्षर, जानिए इन संकेतों का मतलब

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 19, 2025 07:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.