---विज्ञापन---

Religion

Kalawa Negative Impact: इन लोगों के लिए कलावा बांधना है अशुभ, जानें क्या है कहता है ज्योतिष शास्त्र

Kalawa Negative Impact: कलावे को एक पवित्र और शुद्ध धागा माना जाता है, जिसे हाथ पर बांधने से त्रिदेवों का आशीर्वाद तो मिलता ही है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. हालांकि, कुछ लोगों के लिए कलावा बंधवाना अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं किन लोगों को कलावा बंधवाने से बचना चाहिए और क्यों.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 30, 2025 11:00
Kalawa Negative Impact
Credit- Social Media

Kalawa Negative Impact: कलावे को रक्षा सूत्र माना जाता है, जिसे छोटे से बड़े हर धार्मिक कार्यक्रम से पहले हाथ पर बांधने का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कलावे को हाथ पर बांधने से व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है और नजर नहीं लगती है. इसके अलावा ब्रह्मा, विष्णु और महेश यानी त्रिदेवों का आशीर्वाद मिलता है, जिनकी कृपा से व्यक्ति हर समस्या से निकल सकता है. हालांकि, कुछ लोगों को कलावा नहीं बंधवाना चाहिए. इससे न सिर्फ उन्हें नुकसान होगा, बल्कि ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी झेलना पड़ेगा.

आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र की मदद से ये बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को अपने हाथ पर कलावा नहीं बंधवाना चाहिए और उसके पीछे का कारण क्या है.

---विज्ञापन---

शनि ग्रह का पड़ता है अशुभ प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर और कुंभ राशि के लोगों को कलावा नहीं बंधवाना चाहिए. खासकर, लाल और पीले रंग के कलावे को बंधवाने से बचना चाहिए. दरअसल, मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं, जिन्हें कर्म और न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव को लाल और पीला रंग प्रिय नहीं है. यदि इन राशियों के लोग अपने हाथ पर कलावा बंधवाते हैं तो इन्हें शनि के क्रोध का सामना करना पड़ता है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों से शनि देव नाराज होते हैं, उन्हें तमाम प्रयास करने के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिलती है. इसके अलावा सेहत भी खराब रहती है. मुख्यतौर पर हड्डियों से जुड़ी समस्याएं परेशान करती हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: 26 नवंबर से शुरू होंगे 4 राशियों के अच्छे दिन, वृश्चिक राशि में बनेगी मंगल-सूर्य-शुक्र की महायुति

शनि हो जाता है कमजोर

मकर और कुंभ के अलावा तुला के लोगों को भी लाल और पीले रंग का कलावा बंधवाने से बचना चाहिए. दरअसल, तुला राशि में शनि उच्च का होता है यानी सबसे ज्यादा शक्तिशाली स्थिति में विराजमान होता है. ये लोग लाल रंग का कलावा अपने हाथ पर बंधवाते हैं तो इनका शनि कमजोर होने लगता है, जिस कारण जीवन में आएदिन दुर्घटनाएं होती हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

काला धागा कर सकते हैं धारण

मकर, कुंभ और तुला राशि के लोगों के लिए काला धागा पहनना शुभ होता है. इससे न सिर्फ इन्हें शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, बल्कि सफलता के नए द्वार खुलते हैं. इसके अलावा सेहत भी अच्छी रहती है.

ये भी पढ़ें- Yuti 2025 Rashifal: इन 4 राशियों के बुरे समय का हुआ अंत, 23 नवंबर तक पड़ेगा बुध-मंगल की युति का शुभ प्रभाव

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 30, 2025 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.