Kaalchakra Today 19 September 2025: कभी-कभार घर में क्लेश होना आम बात है. लेकिन जब ये रोज का काम बन जाए और हर समय घर में क्लेश का वातावरण रहे, तो इसके पीछे कोई बड़ा कारण भी हो सकता है. शास्त्रों की मानें तो घर में क्लेश होने के मुख्य तीन कारण हैं. पहला कारण कुंडली में ग्रह दोष, दूसरा पितृदोष और तीसरा वास्तु दोष है. यदि व्यक्ति इन तीनों में से किसी भी एक दोष का सामना कर रहा होता है तो उसके घर में क्लेश होता ही है. साथ ही उसे मानसिक शांति नहीं मिलती है. ग्रह दोष तब लगता है, जब कुंडली में ग्रहों का अशुभ संयोग बनता है. इसके अलावा कुछ गलत आदतों के कारण भी ग्रह दोष लगता है. वहीं, पितरों, पूर्वजों व घर के बड़ों का अपमान करने के कारण पितृदोष लगता है. इसके अलावा वास्तु दोष घर में मौजूद चीजों को गलत दिशा व तरीके से रखने के कारण लगता है. हालांकि, नियमित रूप से कुछ उपायों को करके ग्रह दोष, पितृदोष और वास्तु दोष से बचा जा सकता है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको ग्रह दोष, पितृदोष और वास्तु दोष के संकेत और उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सुबह-सुबह झगड़े होने का कारण
घर में उत्तर-पूर्व दिशा में बाथरूम होने से परिवार में सुबह होते ही झगड़े होने लगते हैं. ऐसे में व्यक्ति को सुबह के समय नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. साथ ही घर में कपूर जलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
ये भी पढ़ें- सिंह-कन्या-तुला में युति बनना 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ; नहीं सताएंगे मंगल-चंद्र, शुक्र-केतु और सूर्य-बुध
दोपहर में झगड़े होने का कारण
जिनकी कुंडली में सूर्य नीच का हो, सूर्य-राहु की युति, सूर्य-केतु की युति, सूर्य शनि के साथ हो, चौथे भाव में पापी ग्रह जैसे शनि, मंगल और राहु हो तो ऐसे लोगों के घर में दोपहर के समय क्लेश होता है. ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. साथ ही गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
शाम में झगड़े होने का कारण
जिन लोगों के घर में शाम होते ही झगड़े होने लगते हैं, उनके घर में बड़ा वास्तु दोष या पितृदोष हो सकता है. ऐसे लोगों का घर साफ नहीं रहता है. गृह क्लेश से बचने के लिए ये लोग घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय तिल के तेल का दीपक जलाएं. साथ ही हर अमावस्या पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा घर में बना भोजन अमावस्या के दिन भूखे लोगों को खिलाएं. इससे आपको वास्तु दोष और पितृदोष से मुक्ति मिल सकती है.
यदि आप गृह क्लेश के अन्य कारणों और बचने के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Surya Grahan: 21 सितंबर से 4 राशियों के कष्ट होंगे कम, सूर्य ग्रहण के साथ चंद्र का होगा राशि गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.