महंगे से महंगे स्कूल व कॉलेज से उच्च डिग्री लेने के बाद भी कई बार लोगों को मनचाही कंपनी में जॉब नहीं मिलती है। नौकरी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। वहीं जहां कुछ लोगों को नौकरी मिल जाती है तो वो अपनी सैलरी से खुश नहीं होते हैं। हालांकि इन सभी परेशानियों का समाधान शास्त्रों में बताया गया है। यहां तक कि नौकरी नहीं मिलने से लेकर जॉब जाने के डर को दूर करने के भी कई उपाय शास्त्रों में लिखित हैं। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको लग्न अनुसार नौकरी में तरक्की पाने से जुड़े अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
मेष लग्न
मेष लग्न वालों की कुंडली में यदि ग्रह अपने स्थान पर विराजमान नहीं होते हैं तो उन्हें नौकरी में अस्थिरता का सामना करना पड़ता है। लंबे समय तक एक ही जगह काम करना इनके लिए मुश्किल होता है। इसलिए ये बार-बार नौकरी बदलते हैं, जिसके कारण तरक्की मिलने में परेशानी होती है। इस वजह से कहा जाता है कि इनको नौकरी का चुनाव करते समय बहुत सोच-विचार करना चाहिए।
उपाय-
नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। अगर मेष लग्न वाले जातक नियमित रूप से हनुमान जी की आराधना करते हैं तो उनकी नौकरी में आ रही परेशानियां जल्द ही समाप्त हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- वैशाख अमावस्या पर सूर्य जैसी चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, शुक्र के नक्षत्र में गोचर करेंगे ‘ग्रहों के राजा’
वृषभ लग्न
इस लग्न वाले लोगों की कुंडली में यदि किसी ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है तो इनका नौकरी में मन नहीं लगता है। उत्साह की कमी होती है, जिसके कारण ये अपनी दिनचर्या से ही ऊब जाते हैं। इसके अलावा इन्हें एक ही नौकरी में बिना तरक्की के लंबे समय तक रहना पड़ता है। नई नौकरी ढूंढना इनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है।
उपाय-
वृषभ लग्न वालों को भगवान शिव की उपासना जरूर करनी चाहिए। कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहिए। इससे नौकरी और परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा। इसके अलावा आप किसी धर्म विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद पीला पुखराज भी धारण कर सकते हैं। पीले पुखराज से क्रिएटिविटी बढ़ेगी और जीवन में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा आटा और चीनी को मिलाकर 21 शुक्रवार को चींटियों को खिलाएं। पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। वृषभ लग्न के लोगों को तुला और धनु लग्न के लोगों से सावधान रहना चाहिए।
मिथुन लग्न
अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण मिथुन लग्न वाले जातक कार्यक्षेत्र में अपनी बातें किसी को समझा पाने में और अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करने में असमर्थ होते हैं। इन लोगों को हमेशा ऐसा लगता है कि उनकी नौकरी में उनके काम को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। ये लोग अच्छी योजनाएं भी बना पाने में कई बार असफल होते हैं, जिसके कारण इनके आत्मविश्वास में कमी आती है।
उपाय-
ऐसी स्थिति में इन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके अलावा बुध देव को प्रसन्न करें। कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति के कारण नौकरी में लाभ होगा। इसके अलावा पन्ना धारण करने से कार्यक्षेत्र में सम्मान और वर्चस्व बढ़ेगा। पन्ना नहीं धारण कर सकते हैं तो पांचमुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। इसी के साथ 21 बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाएं और मां लक्ष्मी की पूजा करें।
यदि आप अन्य 9 राशि से जुड़े अचूक उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: सूर्य की बदली चाल का 12 राशियों पर कैसा होगा असर? जानें राशिफल और सावधानियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।