---विज्ञापन---

Religion

Jaya Ekadashi 2026 Date: 28 या 29 जनवरी, कब है जया एकादशी? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और क्या करें, क्या नहीं

Jaya Ekadashi 2026 Date: जया एकादशी भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा का एक उत्तम दिन है, लेकिन इसके डेट को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है कि यह 28 को है या 29 जनवरी को? आइए पंचाग के अनुसार, जानते हैं जया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन क्या नहीं करना चाहिए?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 27, 2026 11:15
Jaya-Ekadashi-2026

Jaya Ekadashi 2026 Date: माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार यह तिथि भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना के लिए अत्यंत पुण्यदायी मानी गई है. इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक उन्नति के साथ-साथ सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जया एकादशी का व्रत करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों का नाश हो जाता है.

स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को इस व्रत की महिमा बताते हुए कहा था कि जया एकादशी ब्रह्महत्या जैसे घोर पापों से भी मुक्ति दिलाने में सक्षम है. आइए जानते हैं कि वर्ष 2026 में जया एकादशी 28 जनवरी को होगी या 29 जनवरी को, इस दिन का शुभ पूजा मुहूर्त क्या है और व्रत के दौरान किन बातों का पालन करना चाहिए तथा किन कार्यों से बचना चाहिए?

---विज्ञापन---

जया एकादशी 2026 कब है?

द्रिक पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 28 जनवरी 2026 को शाम 4:35 बजे से शुरू होगी और 29 जनवरी 2026 को दोपहर 1:55 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के नियम के अनुसार, 29 जनवरी 2026 को सूर्योदय के समय एकादशी तिथि होने के कारण इसी दिन जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है.

जया एकादशी 2026: शुभ मुहूर्त

एकादशी व्रत की पूजा उदयातिथि में किसी भी समय की जा सकती है, लेकिन इस दिन कुछ विशेष शुभ मुहूर्तों इसकी पूजा करना अधिक फलदायी साबित होता है. ये इस प्रकार हैं:

---विज्ञापन---

अभिजित मुहूर्त – 12:13 पी एम से 12:56 पी एम तक
विजय मुहूर्त – 02:22 पी एम से 03:05 पी एम तक
गोधूलि मुहूर्त – 05:55 पी एम से 06:22 पी एम तक

यह भी पढ़ें: Falgun Maas 2026 Beginning Date: फाल्गुन कब शुरू होगा, क्यों कहते हैं इसे प्रेम और उत्सव का महीना, जानें धार्मिक महत्व

जया एकादशी 2026: कब होगा पारण?

जया एकादशी का व्रत रखने वाले भक्त 30 जनवरी 2026 को व्रत का पारण करेंगे. शास्त्रीय नियमों के अनुसार एकादशी व्रत का समापन द्वादशी तिथि में ही किया जाता है. पंचांग के मुताबिक, 30 जनवरी को पारण का शुभ समय सुबह 7:13 बजे से 9:21 बजे तक रहेगा. वहीं द्वादशी तिथि का अंत उसी दिन लगभग सुबह 11:09 बजे होगा.

क्या करें, क्या नहीं?

शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी पर संयम और शुद्ध आचरण का विशेष महत्व है. धार्मिक नियमों के अनुसार, इस दिन:

जया एकादशी के दिन चावल और उससे बने खाद्य पदार्थों का सेवन न करें.
इस पावन तिथि पर बाल और नाखून काटने से परहेज करें.
दिनभर क्रोध करने और कटु वाणी बोलने से बचें.
किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े में नहीं पड़ें.
इस दिन किसी का अपमान या अनादर नहीं करें.
घर और पूजा स्थल को स्वच्छ और पवित्र रखें.
समय का अधिकाधिक उपयोग भजन, कीर्तन, जप और सत्संग में करें.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जब दुनिया आपको गलत समझने लगे, मन आहत हो, तब सहारा बनती हैं नीम करोली बाबा की ये शिक्षाएं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 27, 2026 11:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.