---विज्ञापन---

Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी पर कर लें ये 5 काम, नहीं बनेंगे भूत और पिशाच!

Jaya Ekadashi 2025: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपायों को करने से व्यक्ति को भूत और प्रेत योनि का सामना नहीं करना पड़ता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2025 12:09
Share :
Jaya Ekadashi 2025
जया एकादशी के उपाय

Jaya Ekadashi 2025: एकादशी का व्रत हर पाप से मुक्ति दिलाने के लिए जाना जाता है। 8 फरवरी शनिवार को माघ के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसको जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन व्रत करने मात्र से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही व्यक्ति को भूत और प्रेत योनि में कभी भी भटकना नहीं पड़ता है।

इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करने मात्र से हर प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। इस कारण इस दिन कुछ खास उपायों को जरूर अपनाना चाहिए।

---विज्ञापन---

जया एकादशी पर करने चाहिए ये काम

पद्म पुराण के अनुसार जया एकादशी का व्रत करने मात्र से पिशाच योनि से मुक्ति मिल जाती है। इस कारण जया एकादशी के दिन व्रत और कथा का पाठ करने वाला मनुष्य भूत या प्रेत योनि में कभी नहीं जाता है।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025: महाकुंभ में शाही स्नान का आखिरी मौका खत्म! जानें कब बदली ग्रहों की चाल

---विज्ञापन---
  • वैवाहिक समस्याएं होंगी दूर

जया एकादशी के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को लाल कपड़े में सुहाग का सामान रखकर अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रहीं सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।

  • धन की होती है वृद्धि

इस दिन पीले रंग की मिठाइयां और फल भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

  • नकारात्मक ऊर्जा से मिलता है छुटकारा

जया एकदशी के दिन स्नान के बाद पीले रंग के कपड़े पहनकर भगवान श्रीहरि विष्णु को केसर का तिलक लगाएं। अगर आपके पास केसर न हो तो हल्दी का तिलक करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होने लगता है।

  • कर्ज से मिलेगी मुक्ति

इस दिन एक जटा वाला नारियल लेकर उसमें मौली या कलावा बांध दें। इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कर्ज मुक्ति होने लगती है।

  • करियर में मिलती है सफलता

जया एकादशी की शाम अपने घर के मंदिर घी का दीपक जलाकर श्रीनारायण मंत्र ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का 11 बार जाप करें। यह उपाय एकादशी के दिन से शुरू करते हुए लगातार 3 दिनों तक करें। ऐसा करने से करियर में आने वाली समस्याओं का अंत होने लगता है। इसके साथ ही 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करने से भी नौकरी की समस्याएं दूर होती हैं।

ये भी पढ़ेंः Magh Purnima 2025: 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान का खास महत्व, जानें ग्रहों की शांति के उपाय, दान और पूजा विधि 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2025 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें