सनातन धर्म के लोगों के लिए हनुमान जयंती के पर्व का खास महत्व है। हनुमान जयंती का त्योहार बजरंग बली को समर्पित होता है, जो भगवान राम के परम भक्त हैं। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, प्राचीन काल में चैत्र माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल इसी तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव यानी हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखना शुभ माना जाता है। इस साल 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हनुमान जयंती के दिन यदि कोई व्यक्ति अपनी राशि अनुसार कुछ उपाय करता है, तो उसे बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही साधक के जीवन में सुख, शांति, खुशी, धन, वैभव और ऐश्वर्या आदि का वास होता है। चलिए अब जानते हैं हनुमान जयंती पर करने वाले अचूक उपायों के बारे में।
मेष राशि
बजरंग बली को खुश करने के लिए हनुमान जयंती पर मेष राशि के जातक उन्हें लाल फूल या लाल लंगोट अर्पित करें। इस उपाय से आपके घर में सुख और शांति का वास हो सकता है।
वृषभ राशि
यदि आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं, तो हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें पंचमेवा का भोग लगाएं। इस उपाय से आपके जीवन में जल्द खुशियों का आगमन होगा।
मिथुन राशि
लंबे समय से आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है, तो हनुमान जयंती पर एक पीपल का पत्ता लें। उसके ऊपर राम नाम और अपनी इच्छा को लिखें। फिर उसे हनुमान जी को चढ़ा दें। इस उपाय को करने के बाद जल्द ही आपकी वो इच्छा पूरी हो सकती है।
कर्क राशि
हनुमान जयंती पर पान का बीड़ा बजरंग बली को चढ़ाना कर्क राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा।
सिंह राशि
यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सदा खुशियां बनी रहें, तो हनुमान जी को लाल गुलाब में इत्र लगाकर अर्पित करें। इससे हनुमान जी आपसे खुश होंगे और जल्द आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा कर देंगे।
कन्या राशि
पान का बीड़ा और तुलसी की दल हनुमान जी को अर्पित करना कन्या राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
तुला राशि
हनुमान जयंती पर तुला राशि के लोग बजरंग बली के सामने तेल का दीपक जलाएं और 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से आपके जीवन में सुख और शांति का वास होगा।
वृश्चिक राशि
हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाना इस राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इस उपाय से आपके जीवन में चल रही परेशानियां जल्द खत्म हो सकती हैं।
धनु राशि
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए धनु राशि के जातक हल्दी का दान कर सकते हैं। मान्यता है कि हल्दी का दान करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और घर में खुशियों का आगमन होता है।
मकर राशि
हनुमान जी को लड्डू का भोग चढ़ाना मकर राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको हनुमान जी का तो आशीर्वाद प्राप्त होगा ही, साथ ही घर-परिवार में चल रही समस्याएं भी कम हो जाएंगी।
कुंभ राशि
हनुमान जयंती पर कुंभ राशि के लोगों के लिए बाबा को लाल फूल चढ़ाना शुभ रहेगा। इसी के साथ यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।
मीन राशि
बूंदी का दान करना मीन राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और जीवन में जल्द ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।