Hanuman Jayanti 2025: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती होती है। दिल्ली में कई सारे हनुमान मंदिर हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जहां हर साल हजारों की तादाद में लोग मत्था टेकने आते हैं। हनुमान जयंती के दिन मंदिरों की रौनक देखने लायक होती है। माना जाता है कि दिल्ली के ये प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन करने से आपकी सारी मनोकामनाएं संकटमोचन हर लेते हैं और साथ ही सारी मुरादें पूरी करते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के 5 प्राचीन हनुमान मंदिरों के बारे में जिनके दर्शन करके आपकी हनुमान जयंती को और भी यादगार बना सकते हैं।
कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर
कनॉट प्लेस में स्थित ये हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इस मंदिर के स्वरूप में अब तक कई बदलाव हो चुके हैं। लेकिन इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति महाभारत के समय की है। ये भी माना जाता है कि पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी। आप हनुमान जयंती के दिन यहां आकर हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं और अपनी हर कामना को पूर्ण करने के लिए मत्था टेक सकते हैं।
करोल बाग हनुमान मंदिर
दिल्ली के करोल बाग में स्थित हनुमान जी का मंदिर भी काफी प्राचीन मंदिरों में से है। इस मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा लगभग 108 फीट ऊंची है। ऐसे तो करोल बाग और झंडेवालान के आसपास से गुजरते हुए आपने कई बार इस प्रतिमा को देखा होगा। इस भव्य मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और अपनी मनोकामनाओ को संकट मोचन के सामने रखते हैं।
मरघट वाले बाबा मंदिर
दिल्ली के यमुना बाजार में स्थित मरघट वाले बाबा का मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की लंबी लाइन रहती है। कहा जाता है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से कुछ मांगता है उसकी इच्छा हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं। आपको बता दें ये मंदिर यमुना नदी के किनारे स्थित है।
बालाजी बाबोसा मंदिर
दिल्ली के रोहिणी में स्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर भी एक खास और प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में हनुमान जी के बाल रूप की आराधना की जाती है। यहां आने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
चाणक्यपुरी हनुमान मंदिर
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित हनुमान जी का मंदिर भी काफी प्राचीन मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में श्रद्धालु अपनी बड़ी से बड़ी मन्नत लेकर आते हैं और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेते हैं।
ये भी पढ़ें-हनुमान जयंती से पहले पलटेगी 7 राशियों की किस्मत, समय पर पूरे होंगे काम; बरसेगा धन