---विज्ञापन---

Hanuman Jayanti 2024: सिर्फ पवन पुत्र ही नहीं ये हैं हनुमान जी के 25 अद्भुत नाम

Hanuman Jayanti 2024 Bajrangbali Name List: हनुमान जयंती पर अपने बच्चों को बजरंगबली का आशीर्वाद दिलवाने के लिए आप उनके नामों की लिस्ट में से एक नाम अपने बच्चे का रख सकते हैं, आइए हनुमान जी के नामों की लिस्ट देखते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 19, 2024 14:20
Share :
Hanuman Jayanti name list of bajrangbali
हनुमान जी के 25 नाम

Unique Hanuman Names for Baby: हनुमान जी के भक्तों के लिए हनुमान जयंती किसी त्योहार से कम नहीं है। इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। ऐसे में लोग इस दिन को खास बनाने और बजरंगबली (Bajrang Bali) का आशीर्वाद पाने के लिए न केवल मंत्रों का जाप करते हैं बल्कि हर वो काम करते हैं, जिससे उन्हें खुशी मिले। आज हम आपको हनुमान जी के कुछ नाम (Hanuman Names in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत फेमस और यूनिक भी हैं।

अगर आप अपने बच्चों को हनुमान का नाम देकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करवाना चाहते हैं तो आइए आपको हनुमान जी के नामों की 25 लिस्ट दिखाते हैं।

---विज्ञापन---

हनुमान जी के 25 नाम की लिस्ट

  1. अभ्यंत – निडर, साहस, बहादुरी
  2. आशु – तेज
  3. आभान – सूर्य की तरह चमकने वाला
  4. अनिज – देवता के साथ शुभ संबंध को दर्शाना वाला
  5. आंजनेय – अंजना का पुत्र, निष्ठा
  6. बजरंग – वज्र, सशक्त
  7. बजरंगी – शक्ति
  8. बलवंत – जीवन शक्ति का प्रतीक
  9. भक्तव – भगवान के भक्त
  10. धीरा – साहसिक
  11. गदा – ताकत
  12. हनु – शक्तिशाली, चुनौतियों का सामना करने वाला
  13. हनुमंत – साहसी, ताकत
  14. सचिव – वफादार सेवक
  15. हनुमान – हनुमान, बलवान
  16. हनुमत – देवताओं से गहरा संबंध
  17. रुद्रांश – रुद्र का आशीर्वाद
  18. कुचित – उज्जवल
  19. हार्विन – श्रद्धा को दर्शाने वाला
  20. कपि – चपलता, चंचलता, बंदर
  21. महावीर – अत्यंत बहादुर, अद्वितीय साहस
  22.  मारुति – पवन पुत्र, तेज
  23. पवन – हवा
  24. निर्वे – साहस, भय से मुक्त
  25. रामदूत – भगवान राम के दूत

नोट – इस लेख दिए गए नाम और उनके अर्थ सूचनाओं और मान्यताओं के आधार पर बताए गए हैं। News24 Hindi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 19, 2024 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें