सनातन धर्म के लोगों के लिए एकदंत संकष्टी चतुर्थी के पर्व का खास महत्व है, जिस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल आज यानी 16 मई 2025 को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा।
धार्मिक मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं, उन्हें सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इस दिन कुछ विशेष उपाय करने भी शुभ रहते हैं। चलिए जानते हैं एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन करने वाले तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में।
एकदंत संकष्टी चतुर्थी के अचूक उपाय
- यदि आप लंबे समय से पैसों की कमी का सामना कर रहे हैं या आए-दिन आपके घर में क्लेश होता है तो आज रात गणेश जी की पूजा करें। पूजा के बाद एक काले रंग का कपड़ा लें। कपड़े में आक की जड़ को रखें और उसे बांध दें। अब इस पोटली को घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और घर में चल रहा क्लेश भी कम होगा। इसके अलावा धन प्राप्ति की राह में आ रही बाधा भी दूर हो जाएगी।
- आज रात एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करने के बाद उन्हें 11 दूर्वा अर्पित करें। इससे आपके कष्ट दूर होंगे और रुके हुए काम पूरे होते चले जाएंगे।
- यदि आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो आज रात गणेश जी की पूजा करें। उनके सामने घी का एक दीपक जलाएं और 108 बार ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप करने के बाद अपनी इच्छा को हाथ जोड़कर तीन बार बोलें और गलतियों के लिए माफी मांगें। इस उपाय से आपको गणेश जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी वो इच्छा भी जल्द पूरी हो जाएगी।
आज के शुभ मुहूर्त
- चन्द्रोदय- देर रात 10 बजकर 29 मिनट पर
- राहुकाल- सुबह 10 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक
- अमृत काल- सुबह में 09 बजकर 16 मिनट से लेकर 11 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 56 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: गुरु की राशि धनु में चंद्र ने किया गोचर, अब इन 3 राशियों को हर काम में मिलेगा किस्मत का साथ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।