Dussehra Vijayadashami 2025 Upay: आज देशभर में दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. दशहरे के पर्व के दिन जगह-जगह रावण दहन किया जाता है. इस दिन शस्त्र पूजन, शमी पूजन और भी कई पर्व मनाएं जाते हैं. यह दिन ज्योतिषीय उपाय करने के लिए भी खास होता है. आप दशहरे के दिन घर में कुछ स्थानों पर दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सकारात्मकता आती है.
दशहरे के दिन घर में इन स्थानों पर जलाएं दीपक
घर के मुख्य द्वार पर
घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. शाम के समय दीपक जलाने से घर में सकारात्मकता आती है और जीवन से दोष दूर होते हैं. घर के द्वार पर दीपक जलाने से बुरी नजर से बचे रहते हैं और राहु के बुरे प्रभाव खत्म होते हैं. यह आपके जीवन में खुशियां लाता है.
ये भी पढ़ें – Dussehra 2025: भारत में दशहरे के दिन इन 3 जगह पर नहीं मनाते जश्न, रावण की पत्नी मंदोदरी से है कनेक्शन
पूजा स्थान पर
दशहरे पर पूजा के साथ ही मंदिर में दीपक जलाना चाहिए. पूजा स्थान पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति आती है और भगवान का आशीर्वाद मिलता है.
तुलसी के नीचे
तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. आप तुलसी के नीचे दीपक जलाते हैं तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है.
धन रखने के स्थान पर
आपको दशहरे के दिन तिजोरी के पास जहां आप धन रखते हैं वहां दीपक जलाना चाहिए. धन के स्थान पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन के भंडार सदा भरे रहते हैं. धन लाभ के योग बनते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.