धनतेरस पर वाहन खरीदने का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजरक 49 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक था. अब वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शाम को 4 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इसके बाद तीसरा मुहूर्त शाम को 6 बजकर 36 मिनट से रात को 8 बजकर 32 मिनट तक है. आप नया वाहन खरीद रहे हैं तो इन शुभ मुहूर्त में ही खरीदें.
Dhanteras 2025 Shubh Muhurat, Puja Vidhi Live Updates in Hindi: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से लेकर कल यानी 19 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 51 मिनट तक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी. ऐसे में आज 18 अक्टूबर 2025 को ही धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे देश के कई राज्यों में धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस पर धन की देवी मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी जी की विशेषतौर पर पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही खरीदारी करना शुभ रहता है. खासकर, सोने-चांदी से बनी चीजें, बर्तन, धनिया, खील-बताशे और झाड़ू खरीदने से घर में बरकत आती है और धन की कमी से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा कुछ लोग जीवन में स्थिरता लाने के लिए धनतेरस पर पूजा करने के साथ शाम के समय यमराज के नाम का दीपक भी जलाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, धनतरेस पर यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु के भय से छुटकारा मिलता है और जीवन में शांति बनी रहती है.
धनतेरस की पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र, आरती और खरीदारी के सही समय आदि के बारे में जानने के लिए बने रहें News24 के साथ…
आज धनतेरस पर ब्रह्म योग और बुद्धादित्य योग का संयोग बन रहा है. यह शुभ योग धन, भाग्य और करियर में वृद्धि के लिए अत्यंत शुभ होते हैं.
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक दिन धन की देवी माता लक्ष्मी ने अपने पति विष्णु जी से आग्रह किया कि वो उनके साथ पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने के लिए चलें. विष्णु जी माता रानी के साथ चलने के लिए मान गए लेकिन उन्होंने उनके सामने एक शर्त रखी.
यदि आप इसके आगे की कथा के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें. Dhanteras 2025 Katha In Hindi: धनतेरस की पूजा में जरूर पढ़ें ये कथा, सालभर धन से भरी रहेगी जेब
पंचांग के मुताबिक, आज धनतेरस के शुभ दिन दोपहर में 3 बजकर 41 मिनट पर मन, माता, वाणी, मानसिक स्थिति और सुख के दाता चंद्र देव उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस गोचर से मेष राशि, कर्क राशि, वृश्चिक राशि और कन्या राशिवालों को विशेष लाभ होगा.
यदि आप इन 4 राशियों के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.
Dhanteras 2025 Rashifal: धनतेरस पर इन 4 राशियों का होगा भाग्योदय, राशि-नक्षत्र गोचर करेंगे चंद्र
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरी अपने हाथ में सोने के कलश में अमृत लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए धनतरेस पर भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है. वहीं, सोना इसलिए खरीदा जाता है क्योंकि पीला रंग व सोना भगवान धन्वंतरी को अति प्रिय है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी की पूजा करते हैं, उन्हें धन की कमी से छुटकारा मिलता है. साथ ही सेहत उत्तम रहती है.
आज धनतेरस पर यम दीप जलाने का शुभ मुहूर्त शाम 5:48 से लेकर शाम 7:04 मिनट तक है. इस बीच आप कभी भी यमदान कर सकते हैं.

यदि आप धनतेरस के शुभकामना संदेशों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें....
धनतेरस पर नमक, झाड़ू और तेल खरीदना शुभ रहता है, लेकिन शनिवार के दिन इन चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. इस लिए आज नमक, झाड़ू और तेल न खरीदें. इसके अलावा लोहे की वस्तुएं, जूते-चप्पल, नुकीली चीजें और काले रंग की चीजें भी न खरीदें.
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे,स्वामी जै यक्ष जै यक्ष कुबेर हरे।
शरण पड़े भगतों के,भण्डार कुबेर भरे॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
शिव भक्तों में भक्त कुबेर बड़े,स्वामी भक्त कुबेर बड़े।
दैत्य दानव मानव से,कई-कई युद्ध लड़े॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
स्वर्ण सिंहासन बैठे,सिर पर छत्र फिरे, स्वामी सिर पर छत्र फिरे।
योगिनी मंगल गावैं,सब जय जय कार करैं॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
गदा त्रिशूल हाथ में,शस्त्र बहुत धरे, स्वामी शस्त्र बहुत धरे।
दुख भय संकट मोचन,धनुष टंकार करें॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
भांति भांति के व्यंजन बहुत बने,स्वामी व्यंजन बहुत बने।
मोहन भोग लगावैं,साथ में उड़द चने॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
बल बुद्धि विद्या दाता,हम तेरी शरण पड़े, स्वामी हम तेरी शरण पड़े
अपने भक्त जनों के,सारे काम संवारे॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
मुकुट मणी की शोभा,मोतियन हार गले, स्वामी मोतियन हार गले।
अगर कपूर की बाती,घी की जोत जले॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
यक्ष कुबेर जी की आरती,जो कोई नर गावे, स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत प्रेमपाल स्वामी,मनवांछित फल पावे॥
ॐ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
भगवान गणेश की जय, पार्वती के लल्ला की जय....
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
मैया तुम ही जग-माता।।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
मैया सुख सम्पत्ति दाता॥
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
मैया तुम ही शुभदाता॥
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
मैया सब सद्गुण आता॥
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
मैया वस्त्र न कोई पाता॥
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
मैया क्षीरोदधि-जाता॥
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
मैया जो कोई जन गाता॥
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता। ऊं जय लक्ष्मी माता।।
दोहा
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् सुरेश्वरि।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् दयानिधे।।
पद्मालये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं च सर्वदे।
सर्व भूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं।।
सब बोलो लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय।।
ओम जय धनवंतरि देवा, जय धनवंतरि देवा,जरा-रोग से पीड़ित, जन-जन सुख देवा।तुम समुद्र से निकले, अमृत कलश लिए,देवासुर के संकट आकर दूर किए।आयुर्वेद बनाया, जग में फैलाया,सदा स्वस्थ रहने का, साधन बतलाया।भुजा चार अति सुंदर, शंख सुधा धारी,आयुर्वेद वनस्पति से शोभा भारी।तुम को जो नित ध्यावे, रोग नहीं आवे,असाध्य रोग भी उसका, निश्चय मिट जावे।हाथ जोड़कर प्रभुजी, दास खड़ा तेरा,वैद्य-समाज तुम्हारे चरणों का चेरा।धनवंतरिजी की आरती जो कोई जन गावे,रोग-शोक न आवे, सुख-समृद्धि पावे।ओम जय धनवंतरि देवा…
दिन का चौघड़िया मुहूर्त-
रात का चौघड़िया मुहूर्त-
इस सभी मुहूर्त में से किसी में भी खरीदारी करना शुभ रहेगा.
आज इन तीनों मुहूर्त में से किसी में भी आप देवी-देवताओं की पूजा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.