---विज्ञापन---

Religion

Dhan ke Upay: तिजोरी में रखें टेसू का फूल, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा; होगी धन की बारिश

Dhan ke Upay: अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो टेसू का फूल यानी पलाश का चमत्कारी उपाय किस्मत बदल सकता है. मान्यता है कि इस उपाय मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में धन की वर्षा होती है. जानिए ये खास उपाय.

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 13, 2025 21:32
maa-laxmi

Dhan ke Upay: पलाश के पेड़ पर खिलने वाला टेसू का फूल न सिर्फ सुंदर होता है, बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी बेहद शुभ माना गया है. इसे “अग्नि का फूल” भी कहा जाता है, क्योंकि इसका रंग अग्नि के समान चमकीला नारंगी होता है. शास्त्रों में टेसू के फूल को मां लक्ष्मी का प्रिय फूल बताया गया है. मान्यता है कि इसे तिजोरी में रखने से धन की कमी दूर होती है और घर में बरकत बनी रहती है.

तिजोरी में रखें टेसू का फूल

अगर आपके घर में आर्थिक तंगी या पैसों की रुकावट बनी रहती है, तो शुक्रवार के दिन एक छोटा-सा उपाय करें. एक साफ सफेद कपड़ा लें, उसमें एक सूखा टेसू का फूल और एक नारियल रखें. अब दोनों को कपड़े में अच्छे से बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रख दें. कहा जाता है कि यह उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और घर में धन का प्रवाह शुरू होता है. कुछ ही दिनों में सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होने लगता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Holi 2026 Date: साल 2026 में होलिका दहन और होली कब है, जानें सही डेट, दिन और शुभ मुहूर्त

शुक्रवार का दिन है खास

शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना गया है. इस दिन पलाश के पेड़ की पूजा करना और उसे जल चढ़ाना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है. अगर आप हर शुक्रवार को पलाश के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर मां लक्ष्मी से समृद्धि की प्रार्थना करें, तो आपके जीवन से आर्थिक संकट और कर्ज की समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है.

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य के लिए वरदान है पलाश

पलाश का पेड़ सिर्फ धन ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी शुभ होता है. अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और इलाज से राहत नहीं मिल रही, तो पलाश के पेड़ की जड़ को सफेद कपड़े में बांधकर उसकी कलाई पर बांध दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शरीर में चमत्कारिक सुधार देखने को मिलता है. इस उपाय को करते समय मन में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का नाम अवश्य लें.

सौभाग्य का प्रतीक है टेसू

टेसू का फूल केवल एक पौधा नहीं, बल्कि आस्था, ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक है. जब इसे श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रयोग किया जाए, तो जीवन में शुभ परिवर्तन अपने आप आने लगते हैं.
ध्यान रखें, उपाय करते समय मन साफ रखें, दूसरों का भला सोचें और मां लक्ष्मी का स्मरण करें. यकीन मानिए, जल्द ही आपके जीवन में धन, सुख और स्वास्थ्य की वर्षा होने लगेगी.

ये भी पढ़ें: Grih Pravesh Date 2025: नवंबर दिसंबर में गृह प्रवेश के हैं केवल 7 शुभ दिन, जानें सही डेट और मुहूर्त

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 13, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.