---विज्ञापन---

Religion

December 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या से लेकर मासिक शिवरात्रि तक, जानें दिसंबर के व्रत-त्योहार की लिस्ट

December Vrat Tyohar 2024: कल से नए माह की शुरुआत हो रही है, जो व्रत-त्योहार के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। चलिए जानते हैं दिसंबर में किस दिन मार्गशीर्ष अमावस्या, दत्तात्रेय जयंती और विनायक चतुर्थी आदि का व्रत रखा जाएगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Nov 30, 2024 12:36
December Vrat Tyohar 2024
दिसंबर 2024 व्रत-त्योहार लिस्ट

December Vrat Tyohar 2024: नवंबर का महीना समाप्त होने वाला है, जिसके बाद दिसंबर माह का आरंभ होगा। धार्मिक दृष्टि और ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से ये माह बेहद खास है, क्योंकि इस दौरान कई बड़े व प्रभावशाली ग्रहों का गोचर होगा। साथ ही कई प्रमुख व महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार भी हैं, जिससे इस महीने का महत्व अपने आप में और बढ़ गया है।

चलिए जानते हैं दिसंबर माह में आने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट के बारे में। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि किस दिन कौन-सा ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करेगा।

---विज्ञापन---

दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहार

  • 1 दिसंबर- मार्गशीर्ष अमावस्या
  • 5 दिसंबर- विनायक चतुर्थी
  • 6 दिसंबर- विवाह पंचमी
  • 8 दिसंबर- भानु सप्तमी और मासिक दुर्गा अष्टमी
  • 11 दिसंबर- गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी
  • 12 दिसंबर- मत्स्य द्वादशी और एकादशी व्रत का पारण
  • 13 दिसंबर- अनंग त्रयोदशी और मार्गशीर्ष माह का अंतिम प्रदोष व्रत
  • 14 दिसंबर- दत्तात्रेय जयंती
  • 15 दिसंबर- अन्नपूर्णा जयंती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, धनु संक्रांति, त्रिपुर भैरवी जयंती और खरमास की शुरुआत
  • 18 दिसंबर- अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
  • 22 दिसंबर- पौष माह के कृष्ण पक्ष की भानु सप्तमी
  • 23 दिसंबर- रुक्मिणी अष्टमी
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस
  • 26 दिसंबर- मंडल पूजा और सफला एकादशी
  • 27 दिसंबर- सुरूप द्वादशी
  • 28 दिसंबर- प्रदोष व्रत
  • 29 दिसंबर- मासिक शिवरात्रि
  • 30 दिसंबर- पौष अमावस्या और हनुमान जयंती

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से शुरू हुआ इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम, खुलेंगे सफलता के नए द्वार!

दिसंबर 2024 के ग्रह गोचर

  • 2 दिसंबर, दिन सोमवार को सुबह 12:05 मिनट- शुक्र का मकर में प्रवेश
  • 7 दिसंबर, दिन शनिवार को सुबह 05:01 मिनट- मंगल वक्री
  • 13 दिसंबर, दिन शुक्रवार को सुबह 06:24 मिनट- अरुण का मेष में प्रवेश
  • 15 दिसम्बर, दिन रविवार को देर रात 10:19 मिनट- सूर्य का धनु में प्रवेश
  • 28 दिसंबर, दिन शनिवार को देर रात 11:48 मिनट- शुक्र का कुम्भ में प्रवेश

दिसंबर 2024 के नक्षत्र परिवर्तन 

  • स्पष्ट केतु का उ फाल्गुनी में प्रवेश- 2 दिसंबर, दिन सोमवार को दोपहर 04:04 मिनट
  • सूर्य का ज्येष्ठा में प्रवेश- 2 दिसंबर, दिन सोमवार को शाम 07:18 मिनट
  • शुक्र का श्रवण में प्रवेश- 11 दिसंबर, दिन बुधवार को सुबह 03:27 मिनट
  • अरुण का कृत्तिका में प्रवेश- 13 दिसंबर, दिन शुक्रवार को सुबह 06:24 मिनट
  • शुक्र का धनिष्ठा में प्रवेश- 22 दिसंबर, दिन रविवार को सुबह 10:25 मिनट
  • बुध का ज्येष्ठा में प्रवेश- 24 दिसंबर, दिन मंगलवार को सुबह 08:42 मिनट
  • शनि का पू भाद्रपद में प्रवेश- 27 दिसंबर, दिन शुक्रवार को सुबह 10:42 मिनट
  • सूर्य का पू आषाढ़ में प्रवेश- 29 दिसंबर, दिन रविवार को सुबह 12:34 मिनट

ये भी पढ़ें- Venus Transit 2024: शुक्र गोचर से बढ़ेगी इन 3 राशियों की परेशानी, पैसों के लिए पड़ सकता है तरसना!

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 30, 2024 12:36 PM

संबंधित खबरें