---विज्ञापन---

Religion

December 2025 Vivah Muhurat: ये हैं दिसंबर 2025 सगाई और विवाह के लिए सबसे शुभ मुहूर्त, जानें कौन-सा दिन है आपके लिए ‘परफेक्ट’

December 2025 Vivah Muhurat: हिन्दू धर्म में विवाह केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि परिवार, समाज और संस्कारों का संगम भी है. आइए जानते हैं, दिसंबर 2025 में विवाह या सगाई के लिए कौन सा दिन सबसे शुभ है? जानें दिन, समय और हिन्दू धर्म में इसके महत्व को.

Author By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Dec 1, 2025 22:03
december-vivah-muhurat

December 2025 Vivah Muhurat: हिन्दू धर्म में विवाह केवल दो लोगों का मिलन नहीं है, बल्कि यह दोनो परिवारों का मेल और धर्म, नीति व संस्कारों का पालन भी माना जाता है. विवाह संस्कार को हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि यह जीवन के चार पुरुषार्थो, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को संतुलित करने में मदद करता है. विवाह केवल व्यक्तिगत सुख-समृद्धि का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक कर्तव्य और पारिवारिक जिम्मेदारी का प्रतीक भी है. विवाह के द्वारा न केवल जीवन साथी का चयन होता है, बल्कि परिवार, समाज और संस्कृति के मूल्य भी बनाए जाते हैं.

विवाह के लिए क्यों देखते हैं मुहूर्त?

हिन्दू धर्म में विवाह के समय मुहूर्त यानी शुभ समय देखना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति विवाह के सफलता और जीवन सुख-समृद्धि पर असर डालती है. शुभ मुहूर्त में विवाह करने से न केवल दांपत्य जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहता है, बल्कि संतान सुख, स्वास्थ्य और आर्थिक समृद्धि की संभावनाएं भी बढ़ती हैं. इसके अलावा, मुहूर्त पर विवाह करने से धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से भी यह अनुकूल माना जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstone: ये हैं कुंभ राशि के लिए तरक्की, धन और जीवन में स्थिरता लाने वाले 3 बेस्ट और लकी रत्न

विवाह का सामाजिक-पारिवारिक महत्व

विवाह का सामाजिक महत्व भी बहुत बड़ा है. यह केवल दो व्यक्तियों का मेल नहीं, बल्कि दो परिवारों और समुदायों का संगम होता है. विवाह के माध्यम से समाज में सामाजिक स्थिरता, मेलजोल और पारिवारिक मूल्यों का विकास होता है. पारिवारिक दृष्टि से, विवाह संबंध संबंधों को मजबूत करने, आपसी सहयोग और समर्थन बढ़ाने का माध्यम है. यह बच्चों के पालन-पोषण, परंपराओं के संरक्षण और संस्कारों के प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

---विज्ञापन---

दिसंबर 2025 के लिए सबसे शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसंबर 2025 महीने में केवल 10 दिसंबर तक ही रोका, सगाई और शुभ विवाह होंगे. 10 दिसमबर तक भी इस महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त केवल 3 दिन ही है. 11 दिसंबर से इन सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी, क्योंकि 11 दिसंबर से शुक्र तारा यानी शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं. आइए जानते हैं, दिसंबर में किस-किस दिन विवाह के उपयुक्त और शुभ दिन हैं?

तारीखदिनमुहूर्तनक्षत्रतिथि
दिसम्बर 4, 2025बृहस्पतिवार06:40 पी एम से 06:59 ए एम, दिसम्बर 05रोहिणीपूर्णिमा, प्रतिपदा
दिसम्बर 5, 2025शुक्रवार06:59 ए एम से 07:00 ए एम, दिसम्बर 06रोहिणी, मृगशिराप्रतिपदा, द्वितीया
दिसम्बर 6, 2025शनिवार07:00 ए एम से 08:48 ए एममृगशिराद्वितीया

ये भी पढ़ें: Kharmaas 2025: 16 दिसंबर से लगेगा खरमास, इस डेट से ही क्यों शुरू होता है यह, जानें क्या करें क्या नहीं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 01, 2025 10:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.