---विज्ञापन---

Religion

Chhath Puja 2025 Sandhya Arag Time: आज दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, जानें शहर अनुसार सूर्यास्त का समय

Chhath Puja 2025 Sandhya Arag Time: आज 27 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा का तीसरा दिन है, जिस तिथि पर अस्तगामी सूर्य यानी डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. चलिए जानते हैं आज किस शहर में किस समय सूर्यास्त होगा.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 27, 2025 11:39
Chhath Puja 2025 Sandhya Arag Time
Credit- News24 Graphics

Chhath Puja 2025 Sandhya Arag Time City-wise: छठ का महापर्व कुल 4 दिन तक चलता है, जिसके पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना की पूजा, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य दिया जाता है. आज 27 अक्टूबर 2025 को छठ पर्व की तीसरी तिथि है, जिस दिन अस्तगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दौरान सूर्य देव के साथ छठी मैया की पूजा की जाती है. डूबते सूर्य को अर्घ्य देना शांति, संतुलन, एकता, कृतज्ञता और आस्था का प्रतीक माना जाता है, जिससे मनुष्य को जीवन के उतार-चढ़ाव में धैर्य रखने की प्रेरणा मिलती है.

हालांकि, मौसम में बदलाव व पृथ्वी के झुकाव के कारण हर शहर में एक समय पर सूर्यास्त नहीं होता है, बल्कि समय में थोड़ा बदलाव आता है. आइए जानते हैं आपके शहर में संध्य अर्घ्य का आज सही समय क्या है.

---विज्ञापन---

आज किस शहर में कब होगा सूर्यास्त?

  • बिहार- शाम 05:11 मिनट
  • दिल्ली- शाम 05:40 मिनट
  • नोएडा- शाम 05:40 मिनट
  • मुंबई- शाम 06:08 मिनट
  • पश्चिम बंगाल- शाम 05:04 मिनट
  • लखनऊ- शाम 05:27 मिनट
  • कानपुर- शाम 05:32 मिनट
  • बनारस- शाम 05:22 मिनट
  • आगरा- शाम 05:38 मिनट
  • गोरखपुर- शाम 05:18 मिनट
  • चैन्नई- शाम 05:44 मिनट
  • बेंगलुरु- शाम 05:55 मिनट
  • रांची- शाम 05:13 मिनट
  • देवघर- शाम 05:07 मिनट
  • जमशेदपुर- शाम 05:11 मिनट
  • बोकारो- शाम 05:10 मिनट
  • धनबाद- शाम 05:08 मिनट
  • जामताड़ा- शाम 05:07 मिनट
  • चतरा- शाम 05:15 मिनट
  • रामगढ़- शाम 05:15 मिनट
  • इन्दौर- शाम 05:52 मिनट
  • गोरखपुर- शाम 5:17 मिनट
  • जयपुर- शाम 05:49 मिनट

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025 Upay: छठ पर्व में महिलाएं करें ये 3 उपाय, छठी मैया की कृपा से मिल सकता है संतान सुख

बिहार के किस शहर में कब होगा सूर्यास्त? (Bihar Suryast Time)

  • पटना- शाम 05:12 मिनट
  • सहरसा- शाम 05:06 मिनट
  • सीतामढी- शाम 05:09 मिनट
  • सीवान- शाम 05:14 मिनट
  • दरभंगा- शाम 05:08 मिनट
  • कटिहार- शाम 05:02 मिनट
  • बेगुसराय- शाम 05:08 मिनट
  • भागलपुर- शाम 05:05 मिनट
  • मुजफ्फरपुर- शाम 05:10 मिनट
  • गया- शाम 05:13 मिनट

सूर्य को अर्घ्य देते समय किन मंत्रों का जाप करें?

  • ॐ घृणि: सूर्याय नमः
  • ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
  • ॐ आदित्याय विद्महे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात।।
  • ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात।।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: गलती से टूट जाए छठ पूजा का व्रत तो ऐसे करें प्रायश्चित, नहीं लगेगा दोष

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 27, 2025 08:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.