---विज्ञापन---

Religion

Chaitra Navratri 2025: सावधान! मां दुर्गा को पसंद नहीं हैं ये 3 फूल, न करें चढ़ाने की भूल; वरना बरपाएंगी कहर

Chaitra Navratri 2025: यदि आप चैत्र नवरात्रि व्रत रख रहे हैं या पूजा कर रहे हैं और यदि आपको इस नवरात्रि पर माता रानी की कृपा चाहिए, तो यहां बताए गए 3 फूल भूल से देवी माता को नहीं चढ़ानी चाहिए, क्योंकि ये फूल मां दुर्गा को बिल्कुल पसंद नहीं हैं। यह आइए जानते हैं, ये फूल कौन-से हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Mar 30, 2025 22:41
chaitra-navratri-2025-maa-durga

चैत्र नवरात्रि सनातन धर्म का एक बेहद महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है। इस साल चैत्र नवरात्रि आज रविवार 30 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक मनाई जाएगी। इस दौरान, मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और श्रद्धालु व्रत रखते हैं। नवरात्रि का यह समय विशेष रूप से देवी मां की आराधना, उपासना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का होता है। इस दिन, लोग अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए पूजा अर्चना करते हैं।

देवी मां की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है। देवी को प्रसन्न करने के लिए सही पूजा सामग्री के चयन का खास ध्यान रखना होता है। आपको बता दें कि पूजा में अर्पित किए जाने वाले फूलों का भी खास महत्व है। अगर आपने गलती से भी कुछ ऐसे फूल मां दुर्गा को चढ़ा दिए, जिन्हें वे नापसंद करती हैं, तो यह आपके लिए अशुभ हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वे कौन से 3 फूल हैं, जिन्हें भूलकर भी न चढ़ाएं, वरना मां का क्रोध झेलना पड़ सकता है, जिसके कहर से बचना असंभव है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: छींक कब अच्छी खबर लाती है और कब बुरी, यह कब शुभ है और कब अशुभ? जानें इससे जुड़ी धार्मिक मान्यताएं

केतकी का फूल

केतकी का फूल न केवल मां दुर्गा को पसंद नहीं आता, बल्कि इसे अर्पित करने से घर में गृह क्लेश और नकारात्मकता का माहौल बन सकता है। इसके अतिरिक्त, यह न केवल मानसिक शांति को प्रभावित करता है, बल्कि कई बार इसके कारण अशुभ घटनाएं भी घट सकती हैं। इसलिए, इस फूल से बचें और किसी भी हालत में इसे पूजा में शामिल न करें।

---विज्ञापन---

धतूरे का फूल

धतूरे का फूल भी मां दुर्गा के पूजन में न चढ़ाने वाला फूल है। यह फूल मां को नापसंद है और इसे अर्पित करने से कई प्रकार के विघ्न और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, नवरात्रि के इस पावन अवसर पर इसे पूजा में चढ़ाना, आपको मां दुर्गा के क्रोध का सामना करवा सकता है। साथ ही, परिवार में तनाव और विवाद भी बढ़ सकते हैं।

मदार का फूल

मदार का फूल भी देवी मां को बिल्कुल पसंद नहीं है। यदि यह फूल पूजा में अर्पित किया जाता है, तो न केवल मां नाराज हो सकती हैं, बल्कि घर-परिवार की सुख-शांति भी प्रभावित हो सकती है। खासतौर पर नवरात्रि के दौरान, इसे घर में लाना भी अशुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है और माता का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता।

ये भी पढ़ें: इन 3 राशियों के लिए सोना से अधिक लाभकारी है चांदी की चेन, पहनते ही मिलने लगता है मेहनत का फल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Mar 30, 2025 10:41 PM

संबंधित खबरें