---विज्ञापन---

Religion
live

Bhai Dooj 2025 Live: आज है भाई दूज का पर्व, भैया को तिलक करते समय जरूर करें इन मंत्रों का जाप

Bhai Dooj 2025 Live Updates: आज 23 अक्टूबर को कार्तिक माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. भाई दूज के दिन बहन भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 23, 2025 09:22
Bhai Dooj 2025

Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat, Puja Vidhi in Hindi Live Updates: आज भाई दूज के साथ दिवाली के पांच दिवसीय पर्व का समापन हो जाएगा. भाई दूज का पर्व आज कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाया जा रहा है. भाई दूज पर बहनें अपने भाई का टीका करके उनकी लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. यह पर्व भाई दूज के साथ ही भैय्या दूज, भाऊ बीज, भात्र द्वितीया, भतरु द्वितीया, यम द्वितीया और भाई द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन यमराज की पूजा भी होती है. चलिए आपको आज भाई दूज पर शुभ मुहूर्त, विधि आदि के बारे में बताते हैं.ट

आज भाई दूज पर शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और खबरों के अपडेट के जानने के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2025 Date: कब मनाया जाएगा भाई दूज का पर्व, यहां जाने सटीक तारीख

Bhai Dooj 2025: 22 या 23 अक्टूबर, भाई दूज कब? जानें तिथि, तिलक करने का मुहूर्त और विधि

---विज्ञापन---

Bhai Dooj Shubh Muhurat: भाई दूज पर भाई के तिलक के लिए यहां देखें शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2025 Tilak Muhurat: जानें भाई का टीका कब करें, बस इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त; नोट कर लें टाइमिंग

Yamraj Ji Ki Aarti: आज यम द्वितीया पर करें यमराज की आरती, यहां पढ़ें यमराज जी की आरती

Yamraj Ji Ki Aarti | धर्मराज कर सिद्ध काज प्रभु में शरणागत हूं तेरी… भाई दूज पर जरूर पढ़ें यमराज जी की आरती

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

09:53 (IST) 23 Oct 2025
Yamuna Mata Ki Aarti in Hindi: यमुना माता की आरती

ओम जय यमुना माता, हरि जय यमुना माता।

जो नहावे फल पावे सुख दुःख की दाता।।

ओम जय यमुना माता…

पावन श्रीयमुना जल अगम बहै धारा।

जो जन शरण में आया कर दिया निस्तारा।।

ओम जय यमुना माता…

जो जन प्रातः ही उठकर नित्य स्नान करे।

यम के त्रास न पावे जो नित्य ध्यान करे।।

ओम जय यमुना माता…

कलिकाल में महिमा तुम्हारी अटल रही।

तुम्हारा बड़ा महातम चारो वेद कही।।

ओम जय यमुना माता…

आन तुम्हारे माता प्रभु अवतार लियो।

नित्य निर्मल जल पीकर कंस को मार दियो।।

ओम जय यमुना माता…

नमो मात भय हरणी शुभ मंगल करणी।

मन बेचैन भया हैं तुम बिन वैतरणी ।।

ओम जय यमुना माता…

09:22 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज पर इन मंत्रों का करें जाप

भाई को तिलक लगाने का मंत्र

ॐ यमाय नमः

भाई दूज के लिए उन्नति मंत्र

ॐ स्वस्ति भद्राणि शुभानि, पूर्णं भवतु ते आयुष्मान्। दीर्घायुः

भाई को भोजन कराने के दौरान मंत्र

‘भ्रातस्तवानुजाताहं भुंक्ष्व भक्तमिमं शुभं। प्रीतये यमराजस्य यमुनाया विशेषत:।।’

08:54 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज पर्व के अन्य नाम

भाई दूज को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. चलिए आपको बताते हैं भाई दूज के अन्य नाम के बारे में...

भाई दूज के पर्व को लोग भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भातृ द्वितीया के नाम से भी जानते हैं. भाई दूज पर यमराज की पूजा-अर्चना की जाती है. बहनें भाई को तिलक कर भाई के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं.

08:23 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj 2025 Live: आज भाई दूज पर भाई को तिलक करने की सही विधि

बहन सबसे पहले एक सुंदर थाली सजाएं. थाली में रोली, अक्षत, दीपक, फूल, फूलों की माला, सुपारी और नारियल, मिठाई, कलावा, एक सिक्का रखें.

भाई को पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर बैठाएं.

गणेश जी का ध्यान और प्रार्थना कर पूजा की शुरुआत करें और भगवान गणेश का स्मरण कर भाई की कलाई पर कलावा बांधें और भाई को तिलक करें.

भाई को फूल अर्पित करें और फूल माला पहनाएं. थाली में दीपक जलाकर भाई की आरती करें और उसके सुख-समृद्धि की कामना करें.

भाई को तिलक और आरती के बाद मिठाई खिलाएं इसके बाद उपहार और आशीर्वाद का आदान-प्रदान करें. भाई अपनी बहन को उपहार या शगुन दें.

06:47 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj Tilak Timing: भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 तक

श्रेष्ठ मुहूर्त: दोपहर 01:13 से 03:28 तक

विजय मुहूर्त: दोपहर 01:58 से 02:43 तक

गोधूली मुहूर्त: शाम 05:43 से 06:09 तक

इन सभी में से भाई को टीका लगाने का सर्वोत्तम समय श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से दोपहर को 03 बजकर 28 मिनट तक है.

06:24 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज 2025

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर 2025 की रात 08:16 मिनट से लेकर 23 अक्टूबर 2025 की देर रात 10:46 मिनट तक है. उदया तिथि के आधार पर, इस बार 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है.

First published on: Oct 23, 2025 06:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.