---विज्ञापन---

Religion

Bhai Dooj 2025: आज भाई दूज पर हुआ चंद्र गोचर इन 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ, बनेंगे बिगड़े काम

Bhai Dooj 2025: आज 23 अक्टूबर को कार्तिक माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. भाई दूज के दिन बहन भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 23, 2025 21:19
bhai-door-2025-tilak-muburat

Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat, Puja Vidhi in Hindi: आज भाई दूज के साथ दिवाली के पांच दिवसीय पर्व का समापन हो जाएगा. भाई दूज का पर्व आज कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाया जा रहा है. भाई दूज पर बहनें अपने भाई का टीका करके उनकी लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. यह पर्व भाई दूज के साथ ही भैय्या दूज, भाऊ बीज, भात्र द्वितीया, भतरु द्वितीया, यम द्वितीया और भाई द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन यमराज की पूजा भी होती है. चलिए आपको आज भाई दूज पर शुभ मुहूर्त, विधि आदि के बारे में बताते हैं.

Bhai Dooj 2025 Date: कब मनाया जाएगा भाई दूज का पर्व, यहां जाने सटीक तारीख

---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2025: 22 या 23 अक्टूबर, भाई दूज कब? जानें तिथि, तिलक करने का मुहूर्त और विधि

Bhai Dooj Shubh Muhurat: भाई दूज पर भाई के तिलक के लिए यहां देखें शुभ मुहूर्त

---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2025 Tilak Muhurat: जानें भाई का टीका कब करें, बस इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त; नोट कर लें टाइमिंग

Yamraj Ji Ki Aarti: आज यम द्वितीया पर करें यमराज की आरती, यहां पढ़ें यमराज जी की आरती

Yamraj Ji Ki Aarti | धर्मराज कर सिद्ध काज प्रभु में शरणागत हूं तेरी… भाई दूज पर जरूर पढ़ें यमराज जी की आरती

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

21:14 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj Yog 2025 Live Updates: भाई दूज पर मंडरा रहा है विडाल योग का साया

आज एक अशुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. आज सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर विडाल योग का आरंभ हुआ था, जिसका समापन कल सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर होगा.

19:56 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj Yog 2025 Live Updates: भाई दूज के शुभ योग

आज भाई दूज के पावन दिन रवि योग और स्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जिसका कहीं न कहीं शुभ प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा.

18:52 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj Rashifal 2025 Live Updates: भाई दूज के दिन हुआ चंद्र गोचर 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ

आज 23 अक्टूबर 2025, वार गुरुवार को भाई दूज के दिन सुबह-सुबह चंद्र देव ने विशाखा नक्षत्र में गोचर किया है, जो कि मेष राशि, कन्या राशि, तुला राशि और मीन राशि के लोगों के लिए शुभ रहा है.

यदि आप इन 4 राशियों के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

Bhai Dooj 2025 Rashifal: आज भाई दूज से शुरू हुआ 4 राशियों का गोल्डन टाइम, मन-माता के दाता चंद्रमा ने किया गोचर

18:00 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj Upay 2025 Live Updates: भाई दूज पर बहनें घर में इस दिशा में जलाएं दीप, भइया की तरक्की होना पक्का

आज बहनें अपने घर के बाहर दक्षिण दिशा की तरफ सरसों के तेल का एक चौमुखी दीप जलाएं. इस दौरान अपने भाई की लंबी उम्र, खुशहाल जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से आपके भाई की तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी.

16:58 (IST) 23 Oct 2025
Bhai Dooj 2025 Live Updates: भाई दूज पर कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति?
  • तुला राशि- सूर्य ग्रह
  • सिंह राशि- केतु ग्रह
  • मीन राशि- शनि ग्रह
  • कुंभ राशि- राहु ग्रह
  • तुला राशि- बुध ग्रह
  • तुला राशि- मंगल ग्रह
  • कन्या राशि- शुक्र ग्रह ग्रह
  • कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति ग्रह
  • तुला राशि और वृश्चिक राशि- चंद्र ग्रह
  • 16:12 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज पर किन चीजों का दान करना चाहिए?
  • धन
  • वस्त्र
  • फल
  • मिठाई
  • सुपारी
  • सिंदूर
  • 15:18 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj Wishes 2025 Live Updates: भेजिए भाई दूज की शुभकामनाएं इन खास मैसेजेस के साथ

    14:29 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज से जुड़ी भगवान श्रीकृष्ण की कहानी

    भाई दूज का संबंध यमुना जी और मृत्यु के देवता यमराज से माना जाता है. इसको लेकर यमुना और यमराज की कथा काफी प्रचलित है. इससे अलग भाई दूज को लेकर अन्य मान्यता भी है. पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण नरक चतुर्दशी के दिन नरकासुर का वध कर वापस द्वारका लौटे और यहां उनकी बहन सुभद्रा ने श्रीकृष्ण का स्वागत किया. सुभद्रा ने फल, फूल, मिठाई के साथ भगवान श्री कृष्ण का स्वागत किया. इसके साथ ही बहन सुभद्रा ने श्री कृष्ण का तिलक कर दीर्घायु की कामना की. तभी से भाई दूज मनाने की परंपरा बन गई.

    13:22 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: आज भाई दूज पर भैया को तिलक करने का श्रेष्ठ मुहूर्त हुआ शुरू

    भाई दूज पर भैया को तिलक करने का सर्वोत्तम समय यानी श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से शुरू हो चुका है. भाई दूज पर तिलक का मुहूर्त दोपहर को 03 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. आज तिलक के लिए 2 घंटे 15 मिनट का शुभ समय प्राप्त हो रहा है.

    12:27 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज पर यमुना और यमराज की कथा

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया को यमराज और अपनी बहन यमुनाजी के घर गए थे. तब यमुना जी ने उनका आदर सत्कार कर यमराज का तिलक किया और आरती उतारकर भोजन कराया. बहन के प्रेम और स्नेह को देखकर यमराज ने वचन दिया कि, जो भी बहन भाई दूज के दिन भाई को आदरपूर्वक आमंत्रित कर तिलक कर उसे भोजन कराएगी उसके भाई को दीर्घायु, सुखी और समृद्ध की प्राप्ति होगी.

    11:23 (IST) 23 Oct 2025
    Chitragupta Maharaj Ji Ki Aarti: चित्रगुप्त भगवान की आरती

    ओम जय चित्रगुप्त हरे, स्वामीजय चित्रगुप्त हरे ।

    भक्तजनों के इच्छित, फलको पूर्ण करे॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे,

    विघ्न विनाशक मंगलकर्ता, सन्तनसुखदायी ।

    भक्तों के प्रतिपालक, त्रिभुवनयश छायी ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    रूप चतुर्भुज, श्यामल मूरत, पीताम्बरराजै।

    मातु इरावती, दक्षिणा,वामअंग साजै ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    कष्ट निवारक, दुष्ट संहारक, प्रभुअंतर्यामी ।

    सृष्टि सम्हारन, जन दु:ख हारन, प्रकटभये स्वामी॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    कलम, दवात, शंख, पत्रिका, करमें अति सोहै।

    वैजयन्ती वनमाला, त्रिभुवनमन मोहै ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    विश्व न्याय का कार्य संभाला, ब्रम्हाहर्षाये।

    कोटि कोटि देवता तुम्हारे, चरणनमें धाये॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    नृप सुदास अरू भीष्म पितामह, यादतुम्हें कीन्हा।

    वेग, विलम्ब न कीन्हौं, इच्छितफल दीन्हा॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    दारा, सुत, भगिनी, सबअपने स्वास्थ के कर्ता ।

    जाऊँ कहाँ शरण में किसकी, तुमतज मैं भर्ता ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    बन्धु, पिता तुम स्वामी, शरणगहूँ किसकी ।

    तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    जो जन चित्रगुप्त जी की आरती, प्रेम सहित गावैं।

    चौरासी से निश्चित छूटैं, इच्छित फल पावैं ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    न्यायाधीश बैंकुंठ निवासी, पापपुण्य लिखते ।

    ‘नानक’ शरण तिहारे, आसन दूजी करते ॥

    ओम जय चित्रगुप्त हरे,

    स्वामीजय चित्रगुप्त हरे । भक्तजनों के इच्छित, फलको पूर्ण करे ॥ ओम जय चित्रगुप्त हरे…॥

    10:43 (IST) 23 Oct 2025
    Yamraj Ji Ki Aarti in Hindi: यमराज जी की आरती

    धर्मराज कर सिद्ध काज, प्रभु मैं शरणागत हूँ तेरी।

    पड़ी नाव मझदार भंवर में, पार करो, न करो देरी॥

    ॥ धर्मराज कर सिद्ध काज..॥

    धर्मलोक के तुम स्वामी, श्री यमराज कहलाते हो।

    जों जों प्राणी कर्म करत हैं, तुम सब लिखते जाते हो॥

    अंत समय में सब ही को, तुम दूत भेज बुलाते हो।

    पाप पुण्य का सारा लेखा, उनको बांच सुनते हो॥

    भुगताते हो प्राणिन को तुम, लख चौरासी की फेरी॥

    ॥ धर्मराज कर सिद्ध काज..॥

    चित्रगुप्त हैं लेखक तुम्हारे, फुर्ती से लिखने वाले।

    अलग अगल से सब जीवों का, लेखा जोखा लेने वाले॥

    पापी जन को पकड़ बुलाते, नरको में ढाने वाले।

    बुरे काम करने वालो को, खूब सजा देने वाले॥

    कोई नही बच पाता न, याय निति ऐसी तेरी॥

    ॥ धर्मराज कर सिद्ध काज..॥

    दूत भयंकर तेरे स्वामी, बड़े बड़े दर जाते हैं।

    पापी जन तो जिन्हें देखते ही, भय से थर्राते हैं॥

    बांध गले में रस्सी वे, पापी जन को ले जाते हैं।

    चाबुक मार लाते, जरा रहम नहीं मन में लाते हैं॥

    नरक कुंड भुगताते उनको, नहीं मिलती जिसमें सेरी॥

    ॥ धर्मराज कर सिद्ध काज..॥

    धर्मी जन को धर्मराज, तुम खुद ही लेने आते हो।

    सादर ले जाकर उनको तुम, स्वर्ग धाम पहुचाते हो।

    जों जन पाप कपट से डरकर, तेरी भक्ति करते हैं।

    नर्क यातना कभी ना करते, भवसागर तरते हैं॥

    कपिल मोहन पर कृपा करिये, जपता हूँ तेरी माला॥

    ॥ धर्मराज कर सिद्ध काज..॥

    09:53 (IST) 23 Oct 2025
    Yamuna Mata Ki Aarti in Hindi: यमुना माता की आरती

    ओम जय यमुना माता, हरि जय यमुना माता।

    जो नहावे फल पावे सुख दुःख की दाता।।

    ओम जय यमुना माता…

    पावन श्रीयमुना जल अगम बहै धारा।

    जो जन शरण में आया कर दिया निस्तारा।।

    ओम जय यमुना माता…

    जो जन प्रातः ही उठकर नित्य स्नान करे।

    यम के त्रास न पावे जो नित्य ध्यान करे।।

    ओम जय यमुना माता…

    कलिकाल में महिमा तुम्हारी अटल रही।

    तुम्हारा बड़ा महातम चारो वेद कही।।

    ओम जय यमुना माता…

    आन तुम्हारे माता प्रभु अवतार लियो।

    नित्य निर्मल जल पीकर कंस को मार दियो।।

    ओम जय यमुना माता…

    नमो मात भय हरणी शुभ मंगल करणी।

    मन बेचैन भया हैं तुम बिन वैतरणी ।।

    ओम जय यमुना माता…

    09:22 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज पर इन मंत्रों का करें जाप

    भाई को तिलक लगाने का मंत्र

    ॐ यमाय नमः

    भाई दूज के लिए उन्नति मंत्र

    ॐ स्वस्ति भद्राणि शुभानि, पूर्णं भवतु ते आयुष्मान्। दीर्घायुः

    भाई को भोजन कराने के दौरान मंत्र

    ‘भ्रातस्तवानुजाताहं भुंक्ष्व भक्तमिमं शुभं। प्रीतये यमराजस्य यमुनाया विशेषत:।।’

    08:54 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज पर्व के अन्य नाम

    भाई दूज को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. चलिए आपको बताते हैं भाई दूज के अन्य नाम के बारे में...

    भाई दूज के पर्व को लोग भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भातृ द्वितीया के नाम से भी जानते हैं. भाई दूज पर यमराज की पूजा-अर्चना की जाती है. बहनें भाई को तिलक कर भाई के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं.

    08:23 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: आज भाई दूज पर भाई को तिलक करने की सही विधि

    बहन सबसे पहले एक सुंदर थाली सजाएं. थाली में रोली, अक्षत, दीपक, फूल, फूलों की माला, सुपारी और नारियल, मिठाई, कलावा, एक सिक्का रखें.

    भाई को पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर बैठाएं.

    गणेश जी का ध्यान और प्रार्थना कर पूजा की शुरुआत करें और भगवान गणेश का स्मरण कर भाई की कलाई पर कलावा बांधें और भाई को तिलक करें.

    भाई को फूल अर्पित करें और फूल माला पहनाएं. थाली में दीपक जलाकर भाई की आरती करें और उसके सुख-समृद्धि की कामना करें.

    भाई को तिलक और आरती के बाद मिठाई खिलाएं इसके बाद उपहार और आशीर्वाद का आदान-प्रदान करें. भाई अपनी बहन को उपहार या शगुन दें.

    06:47 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj Tilak Timing: भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त

    अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 तक

    श्रेष्ठ मुहूर्त: दोपहर 01:13 से 03:28 तक

    विजय मुहूर्त: दोपहर 01:58 से 02:43 तक

    गोधूली मुहूर्त: शाम 05:43 से 06:09 तक

    इन सभी में से भाई को टीका लगाने का सर्वोत्तम समय श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से दोपहर को 03 बजकर 28 मिनट तक है.

    06:24 (IST) 23 Oct 2025
    Bhai Dooj 2025 Live: भाई दूज 2025

    द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर 2025 की रात 08:16 मिनट से लेकर 23 अक्टूबर 2025 की देर रात 10:46 मिनट तक है. उदया तिथि के आधार पर, इस बार 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है.

    First published on: Oct 23, 2025 06:21 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.