आज यानी 13 मई 2025, वार मंगलवार को ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल है, जिसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा और दान करना बेहद शुभ माना जाता है। आज हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बजरंगली को समर्पित मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। देश में हनुमान जी को समर्पित विभिन्न मंदिर हैं, जिसमें से एक हनुमान गढ़ी मंदिर भी है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगर में स्थित हनुमान जी को समर्पित हनुमान गढ़ी मंदिर है। वैसे तो रोजाना यहां पर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तजन पहुंचते हैं। लेकिन आज यानी पहला बड़ा मंगल के दिन सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया है। मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुगण मंदिर पहुंच गए।
#WATCH | Ayodhya, UP: A large number of devotees gather at Hanumangarhi Temple to offer prayers on the occasion of ‘Bada Mangal’, the first Tuesday of the month of ‘Jyeshtha’ according to the Hindu calendar. pic.twitter.com/mxRjNJexN6
— ANI (@ANI) May 13, 2025
---विज्ञापन---
राजा के रूप में विराजमान हैं हनुमान जी
हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंग बली अयोध्या के राजा के रूप में विराजमान हैं, जो अपने नगर की रक्षा करते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, राम जी जब गुप्तार घाट के जरिए गोलुक जा रहे थे तो जाने से पहले उन्होंने अयोध्या की जिम्मेदारी हनुमान को सौंपी थी। हनुमान जी राम जी के परम भक्त थे और वो कभी उनकी कोई बात नहीं टालते थे। इसलिए कहा जाता है कि आज भी अयोध्या की जिम्मेदारी हनुमान खुशी-खुशी निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल पर घर लाएं ये 5 चीजें, सालभर बरसेगी हनुमान जी की कृपा
UP: Devotees throng the Hanuman Garhi Temple in Ayodhya on ‘Bada Mangal’
Read @ANI Story | https://t.co/rVuwwKtIyX#HanumanGarhiTemple #Ayodhya #BadaMangal pic.twitter.com/y7BT1MYG0Y
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2025
करीब 300 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना
कहा जाता है कि हनुमान गढ़ी मंदिर की स्थापना आज से करीब 300 साल पहले हुई थी। ये मंदिर अयोध्या शहर के मध्य में ऊंचे टीले पर स्थित है। ये मंदिर बाहर से देखने में जितना सुंदर लगता है, उतना ही अंदर से भी मनमोहक है। माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से इस मंदिर के दर्शन करता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है।
ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर आज राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, प्राप्त होगी हनुमान जी की विशेष कृपा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।