---विज्ञापन---

Baba Vanga की भविष्यवाणियां क्या होने लगीं सच? लॉस एंजेलिस की आग और HMPV से हिंट

Baba Vanga Destructive Predictions 2025: क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच हो रही हैं? 2025 की शुरुआत में चीन में फैल रहा HMPV वायरस और लॉस एंजेलिस में लगी खतरनाक आग ने सबको चौंका दिया है। क्या ये घटनाएं बाबा वेंगा की चेतावनी का संकेत हैं? आइए जानते हैं इस रहस्यमय भविष्यवाणी के बारे में...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 13, 2025 17:02
Share :
Baba Vanga
Baba Vanga

Baba Vanga Destructive Predictions 2025: बाबा वेंगा ने 2025 की शुरुआत में एक बड़ी विनाशकारी घटना की भविष्यवाणी की थी। लोग इस भविष्यवाणी को चीन में फैल रहे HMPV वायरस और लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी खतरनाक आग से जोड़ रहे हैं। 1911 में जन्में बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुष्टेरोवा था। बता दें आंखों की रोशनी खोने के बाद उन्होंने भविष्य देखने की एक खास ताकत पाई। उनकी कुछ बड़ी भविष्यवाणियां जैसे 9/11 का हमला, राजकुमारी डायना की मौत और 2004 की सुनामी सच साबित हो चुकी हैं।

चीन में HMPV वायरस का फैलना

2025 की शुरुआत में चीन में HMPV वायरस ने दुनिया को हैरान कर दिया। यह वायरस एक नई स्वास्थ्य समस्या बनकर तेजी से फैल रहा है और डॉक्टर इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना COVID-19 महामारी की याद दिला रही है और अब यह एक वैश्विक चिंता बन गई है। उसी दौरान लॉस एंजेलिस में जंगल की आग ने शहर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। अब तक इस आग में 16 लोग मारे जा चुके हैं और 12,000 से ज्यादा इमारतें जल चुकी हैं। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी डाला जा रहा है, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हो चुका है।

---विज्ञापन---

लॉस एंजेलिस में जंगल की आग

हालांकि बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों में इन घटनाओं का नाम नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने 2025 में प्राकृतिक आपदाओं और महामारियों की चेतावनी दी थी। उनकी भविष्यवाणियां अक्सर अस्पष्ट होती हैं और व्याख्या पर निर्भर करती हैं। यह आग और वायरस उनकी चेतावनी के संकेत हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन्हें स्पष्ट रूप से नहीं बताया था। फिर भी इन घटनाओं ने उनकी भविष्यवाणियों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां और उनके संकेत

बाबा वेंगा की सटीक भविष्यवाणियों में 2001 का 9/11 हमला, राजकुमारी डायना की कार दुर्घटना में मौत और 2004 की सुनामी शामिल हैं। उनकी ये भविष्यवाणियां अक्सर सही साबित हुई हैं, लेकिन उनके आलोचक उन्हें केवल संयोग या अस्पष्टता मानते हैं। फिर भी उनकी रहस्यमय भविष्यवाणियां आज भी लोगों के बीच उत्सुकता और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 13, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें