---विज्ञापन---

Religion

Annapurna Jayanti 2024: दिसंबर में कब है देवी अन्नपूर्णा को समर्पित जयंती? जानें सही डेट

Annapurna Jayanti 2024: प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। हालांकि इस बार पूर्णिमा तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। चलिए जानते हैं साल 2024 में 14 दिसंबर या 15 दिसंबर, किस दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाएगी।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Dec 8, 2024 09:41
Annapurna Jayanti 2024

Annapurna Jayanti 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए देवी अन्नपूर्णा को समर्पित जयंती का खास महत्व है। मां अन्नपूर्णा को अन्न और धन की देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग सच्चे मन से देवी अन्नपूर्णा की पूजा करते हैं, उनके घर में कभी भी अनाज और पैसों की कमी नहीं होती है। घर-परिवार में सदा खुशियां बरकरार रहती हैं।

वैदिक पंचांग के मुताबिक, हर साल मार्गशीर्ष माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि के दिन अन्नपूर्णा जयंती का पर्व मनाया जाता है। चलिए जानते हैं साल 2024 में दिसंबर माह में किस दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाएगी। साथ ही आपको देवी अन्नपूर्णा की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में भी पता चलेगा।

---विज्ञापन---

2024 में कब है अन्नपूर्णा जयंती?

वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस साल मार्गशीर्ष माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि का आरंभ 14 दिसंबर को शाम 04:58 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 15 दिसंबर को दोपहर 02:31 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर 15 दिसंबर 2024 को अन्नपूर्णा जयंती का व्रत रखा जाएगा।

First published on: Dec 08, 2024 09:41 AM

संबंधित खबरें