---विज्ञापन---

Religion

Akshaya Tritiya 2025: कब है अक्षय तृतीया? जानें सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है। आइए अक्षय तृतीया कब है? अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है? सोना नहीं खरीद पाने पर उसकी जगह क्या खरीद सकते हैं? आइए विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 27, 2025 10:37
Akshaya Tritiya 2025 Date and Time
अक्षय तृतीया 2025

Akshaya Tritiya 2025 Date and Time: हिन्दू धर्म में खास तिथियों मे से एक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इसे आखा तीज या अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन की कई मान्यताएं हैं और ये भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित दिन है। सोने-चांदी की खरीदारी के अलावा अन्य तरह के निवेश के लिए बहुत खास माना जाता है। नए कार्यों की शुरुआत करनी हो या दान-पुण्य करना हो आदि के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया कब है? अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी के लिए क्या शुभ मुहूर्त है? आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कब है अक्षय तृतीया?

हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया होती है। 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर अक्षय तृतीया की शुरुआत होगी। इस तिथि की समाप्ति दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।

---विज्ञापन---

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार 30 अप्रैल, बुधवार को अक्षय तृतीया है। इस दिन सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक है।

ये भी पढ़ें- April Month Horoscope: पारिवारिक, प्रेम-संबंध और सेहत के मामले में कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए अप्रैल; पंडित सुरेश पांडेय से जानें मासिक राशिफल

---विज्ञापन---

अक्षय तृतीया पर सोना न खरीद पाने पर क्या खरीदें?

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। हालांकि, हर किसी की जेब इसे खरीदने की इजाजत दे ये जरूरी नहीं है। अगर किसी कारण आप भी अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन समान फल की प्राप्ति चाहिए तो मिट्टी का मटका खरीद सकते हैं। इसके अलावा पीतल की कोई चीज खरीदना भी शुभ होता है तो आप सोने की जगह पीतल की भी कोई चीज खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 27, 2025 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें