---विज्ञापन---

Religion

72 साल बाद सावन पर बना विलक्षण महासंयोग, शिव कृपा से पूरी होगी भक्त की हर मनोकामना

Sawan 2024: साल 2024 में भगवान शिव का प्रिय महीना सावन कुल 29 दिनों का है। पंचांग के अनुसार, इस साल सावन पर जो शुभ योग बन रहे हैं, वे अब से कोई 72 साल पहले बने थे। आइए जानते हैं, इस साल का सावन विलक्षण क्यों है, पहला सोमवार व्रत कब है, कुल कितने सोमवार पड़ रहे हैं और जलाभिषेक की महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं?

Author Published By : Shyamnandan Updated: Jul 1, 2024 22:33
Sawan-2024

Sawan 2024: साल 2024 में सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू होगा और 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन त्योहार के साथ इसका समापन होगा। इस साल का सावन कई मायनों में विलक्षण है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार सावन शुभ योगों से भरा है, जिससे यह विशेष फलदायी सिद्ध हो सकता है। भक्त और साधक उचित विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा कर अभीष्ट फल की प्राप्ति कर सकते हैं।

72 साल बाद बना महासंयोग

धर्मगुरुओं और पंडितों के अनुसार, इस साल सावन पर जो पुण्यदायी योग बन रहे हैं, वे अब से कोई 72 साल पहले बने थे। पहला तो यह कि इस बार सावन मात्र 29 दिन का है, फिर भी इसमें 5 सोमवार पड़ रहे हैं। लिहाजा शिव भक्त 5 सोमवार का व्रत रखकर महापुण्य के भागी बन सकते हैं।

---विज्ञापन---

दूसरा, इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है। जहां सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है, वहीं सोमवार उनका सबसे प्रिय दिन है। इससे सावन माह की शुभता और बढ़ गई है। तीसरा, सावन के पहले दिन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रही है। केवल इतना ही नहीं बल्कि पूरा दिन प्रीति योग और आयुष्मान योग में पड़ रहा है, जो इस दिन को और भी फलदायी बना रहा है।

चौथा, इस साल न केवल सावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है, बल्कि इसका समापन भी सोमवार दिन से हो रहा है। यह सोमवार भी सर्वार्थ सिद्धि योग में पड़ रहा है। साथ ही, इस दिन सर्वदोष नाशक रवि योग भी है। सम्मिलित रूप ये सभी योग एक महासंयोग बनकर इस सावन को भक्ति-भाव से पूर्ण और कल्याणकारी बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

सावन 2024 की सोमवार की तिथियां

हिन्दू धर्म में सावन मास के सभी सोमवार भगवान शिव की पूजा और जल चढ़ाने के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं। सोमवार का दिन देवाधिदेव भोलेनाथ का प्रिय दिन होने से सावन का हर सोमवार एक पुण्यदायी व्रत का दिन बन जाता है। इस दिन को ‘सावन सोमवार’ भी कहा जाता है। सावन 2024 के दो सोमवार जुलाई में और 3 सोमवार अगस्त महीने में पड़ रहे हैं। वहीं, पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसर सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां 19 अगस्त, 2024 को पड़ रहा है।

सावन के सोमवार
क्र.सं. सोमवार अंग्रेजी तारीख
1 पहला सोमवार 22 जुलाई, 2024
2 दूसरा सोमवार 29 जुलाई, 2024
3 तीसरा सोमवार 5 अगस्त, 2024
4 चौथा सोमवार 12 अगस्त, 2024
5 पांचवां सोमवार 19 अगस्त, 2024

सावन में जल चढ़ाने के लिए शुभ दिनों की लिस्ट

उत्तर भारत में महीने का अंत पूर्णिमा तिथि से होता है। इस लिए उत्तर भारतीय पंचांग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड समेत पूर्वोत्तर भारत के लिए सावन शिवलिंग जलाभिषेक के लिए शुभ दिनों की सूची आप यहां देख सकते हैं:

श्रावण में शिव जलाभिषेक के शुभ दिन
क्र.सं. अंग्रेजी तारीख विशेषता
1 22 जुलाई, 2024, सोमवार पहला सोमवार
2 29 जुलाई, 2024, सोमवार दूसरा सोमवार
3 31 जुलाई, 2024, बुधवार कामिका एकादशी
4 1 अगस्त, 2024, गुरुवार प्रदोष व्रत
5 2 अगस्त, 2024, शुक्रवार सावन मासिक शिवरात्रि
6 5 अगस्त, 2024, सोमवार तीसरा सोमवार
7 12 अगस्त, 2024, सोमवार चौथा सोमवार
8 16 अगस्त, 2024, शुक्रवार पुत्रदा एकादशी
9 17 अगस्त, 2024, शनिवार प्रदोष व्रत
10 19 अगस्त, 2024, सोमवार पांचवां सोमवार

 

बता दें, सावन में शिव भक्त गंगा नदी और अन्य पवित्र नदियों से जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और भगवान शिव के चरणों और दिव्य शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। सावन सोमवार को जलाभिषेक करना सबसे उत्तम दिन माना गया है।

ये भी पढ़ें: सावधान! गाड़ी के डैशबोर्ड पर भूल से भी न रखें ये चीजें, मंगल दोष के साथ होगा भारी नुकसान

ये भी पढ़ें: शिवलिंग का जल ग्रहण करना चाहिए या नहीं, कब जल नहीं चढाएं, जानें क्या कहता है शास्त्र?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 01, 2024 10:33 PM

संबंधित खबरें