Sai Baba Ki Aarti Lyrics in Hindi: साईं बाबा को एक आध्यात्मिक गुरु और संत माना जाता है, जो देशभर में शिरडी के साईं बाबा के नाम से भी विख्यात हैं. साईं बाबा ने देशभर में प्रेम, क्षमा, संतोष और आंतरिक शांति जैसे नैतिक सिद्धांतों पर उपदेश दिए थे, जिन्हें आज भी बड़ी संख्या में लोग अपनाते हैं. माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से साईं बाबा की पूजा करते हैं, उन्हें सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है. साईं बाबा को खुश करने के लिए उनकी आरती करना भी शुभ माना गया है. इससे न सिर्फ बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों का भी आगमन होता है.
खासकर, गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करना शुभ माना जाता है क्योंकि ये दिन उन्हीं को समर्पित है. आइए अब जानते हैं साईं बाबा की आरती के बारे में.
साईं बाबा की आरती (Sai Baba Ki Aarti Lyrics in Hindi)
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥
ॐ जय…॥
दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय…॥
काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय…॥
हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय…॥
भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय…॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥
श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥
ये भी पढ़ें- Bhairav Baba Chalisa And Aarti in Hindi: रविवार को जरूर पढ़ें भैरव बाबा की ये चालीसा और आरती, हर इच्छा होगी पूर्ण
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.