---विज्ञापन---

Aarti Chalisa

Shri Tara Devi Aarti: जय तारा तुम जग विख्यात… पढ़ें मां तारा की आरती, मन की हर दुविधा होगी दूर और होगा लाभ ही लाभ

Shri Tara Devi Aarti: मां तारा 10 महाविद्याओं में दूसरी महाविद्या हैं, जो कि देवों के देव महादेव की अर्धांगिनी माता पार्वती का एक रूप हैं. माघ गुप्त नवरात्रि में खासतौर पर माता तारा की पूजा की जाती है, जिस दौरान उनकी आरती करना भी शुभ होता है. यहां पर आप मां तारा देवी की आरती के सही लिरिक्स पढ़ सकते हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Jan 19, 2026 09:46
Shri Tara Devi Aarti
Credit- Social Media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shri Tara Devi Aarti In Hindi: माता पार्वती, देवों के देव महादेव की अर्धांगिनी हैं. सृष्टि को बचाने और धरती पर धर्म की स्थापना करने के लिए देवी पार्वती ने समय-समय पर विभिन्न अवतार लिए हैं. 10 महाविद्याओं को भी मां पार्वती का रूप माना जाता है, जिन सभी का अपना महत्व है. मां तारा (Shri Tara Devi) को दस महाविद्याओं में से दूसरा स्थान प्राप्त है, जिन्हें दया, ज्ञान, शक्ति और सार्वभौमिक की देवी माना जाता है. हिंदु धर्म के लोगों के अलावा बौद्ध धर्म के लोग भी माता तारा की उपासना करते हैं. वैसे तो किसी भी तिथि पर माता तारा की पूजा की जा सकती है, लेकिन माघ गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन विशेषतौर पर माता रानी की पूजा की जाती है.

माना जाता है कि मां तारा की कृपा से बड़े से बड़े संकट से मुक्ति पाई जा सकती है. साथ ही भय, नकारात्मक ऊर्जा, अचानक आने वाली परेशानियों, खराब सेहत, धन की कमी और एकाग्र न कर पाना आदि समस्याओं से मुक्ति मिलती है. यदि आप भी मां तारा की उपासना करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो उनकी आरती (Shri Tara Devi Aarti In Hindi) करके ही पूजा का समापन करें. चलिए जानते हैं मां तारा की आरती के सही लिरिक्स के बारे में.

---विज्ञापन---

मां तारा की आरती (Shri Tara Devi Aarti In Hindi)

जय तारा तुम जग विख्यात, ब्रह्माणी रूप सुन्दर भात।
चंद्रमा कोहनी भ्राजत, हंस रूप बन माँ तुम आई।
कनकवाले केशों में, धूप-दीप फिर सजे।
कंबल नीला, वस्त्र सुंदर, चरणों में अंगूर सजे।
चन्दन बासम बिलोचन पर, बेल पत्रानि मला धरू।
भक्तों के काज राखो, शंकर मन्दिर विशेष आयूं।
जय तारा तुम जग विख्यात, ब्रह्माणी रूप सुन्दर भात।

ये भी पढ़ें- Maa Tara Chalisa। मां तारा चालीसा: नमो नमो तारा जगदम्बा… Tara Mata Chalisa Lyrics In Hindi

---विज्ञापन---

मां तारा के शक्तिशाली मंत्र (Shri Tara Devi Mantra)

  • ॐ तारा तुत्तारे तुरे सोहा।।
  • ॐ ह्रीं स्त्रीं हूं फट् स्वाहा।।
  • ॐ तारायै विद्महे महाघोरैयै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्।।

ये भी पढ़ें- Das Mahavidya Stotra: माघ गुप्त नवरात्रि में करें दस महाविद्या स्तोत्र का पाठ, भय-अहंकार से लेकर शत्रुओं से मिलेगा छुटकारा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 19, 2026 09:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.