---विज्ञापन---

Religion

अमीर बनाते हैं गुरुवार के ये 5 उपाय, जल्द से जल्द अपनाएं

Thursday Remedies: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है, जो धन, समृद्धि और ज्ञान के कारक माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार को विशेष उपाय करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है और करियर में सफलता मिलती है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 14, 2025 17:22
Thursday Remedies

Thursday Remedies: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है। यह ज्ञान, समृद्धि के कारक माने जाते हैं। कुंडली में गुरु ग्रह की शुभता व्यक्ति को अमीर और ऊंचे पद पर पहुंचाती है। वहीं, अशुभ गुरु होने से प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक में व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इस कारण गुरु का शुभ प्रभाव पाना काफी आवश्यक होता है। गुरु के शुभ प्रभाव के लिए आप गुरुवार के दिन कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं। इससे गुरु शुभ फल देने लगते हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन कौन से उपायों को किया जा सकता है?

---विज्ञापन---

हल्दी के जल से गुरु यंत्र की पूजा

गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में हल्दी मिश्रित जल से स्नान करें। इसके बाद एक छोटा सा गुरु यंत्र लें और इसे पीले कपड़े पर स्थापित करें। यंत्र पर केसर और हल्दी का तिलक लगाएं। इसके बाद फिर ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। पूजा के बाद यंत्र को तिजोरी या पर्स में रखें। यह उपाय धन की बरकत और बिजनेस में ग्रोथ के लिए प्रभावी है, क्योंकि हल्दी और गुरु यंत्र का संयोजन गुरु की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

पीले चावल का तंत्र उपाय

गुरुवार को सूर्योदय से पहले 21 पीले चावल (हल्दी से रंगे हुए) लें और उन्हें एक छोटे पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। दिनभर इस कपड़े को अपने पर्स या जेब में रखें। रात को सोने से पहले इस कपड़े को भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ा दें और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 21 बार जाप करें। यह उपाय आपके रुके हुए धन को वापस लाने और आकस्मिक धन लाभ के लिए चमत्कारी माना जाता है। पीले चावल गुरु ग्रह की ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जिससे आर्थिक समस्याएं हल होती हैं।

---विज्ञापन---

केले के पेड़ के नीचे सिक्के रखें

गुरुवार को शाम के समय केले के पेड़ के नीचे जाएं और वहां 5 सिक्के (1 या 2 रुपये के) रखें। सिक्कों पर हल्दी और केसर का तिलक लगाएं, फिर केले के पेड़ को जल अर्पित करें। इसके बाद ‘ॐ गुरवे नमः’ मंत्र का 27 बार जाप करें और सिक्कों को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। यह उपाय धन की कमी को दूर करता है और करियर में नई ऊंचाइयां देता है। केला और सिक्के गुरु और विष्णु की कृपा को आकर्षित करते हैं, जिससे सक्सेस के रास्ते खुलते हैं।

चने की दाल के ढेर पर दीपक

गुरुवार को सूर्यास्त के बाद भगवान विष्णु के मंदिर में या घर के पूजा स्थल पर चने की दाल के ढेर पर एक छोटा मिट्टी का दीपक जलाएं। दीपक में घी और एक छोटी सी केसर की डंडी डालें। दीपक जलाते समय ‘ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। यह उपाय घर में धन की बरकत और नौकरी में प्रमोशन के लिए असरदार है। चने की दाल और केसर का संयोजन माता लक्ष्मी और गुरु ग्रह को प्रसन्न करता है, जिससे आर्थिक स्थिरता आती है।

गुरुवार की रात करें ये उपाय

गुरुवार की रात को सोने से पहले एक छोटी कटोरी में हल्दी, केसर और थोड़ा सा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से अपने माथे पर तिलक लगाएं और ‘ॐ विष्णवे नमः’ मंत्र का 9 बार जाप करें। तिलक लगाने के बाद बिना किसी से बात किए सो जाएं। यह उपाय मेंटल क्लैरिटी, आत्मविश्वास और सक्सेस के लिए बहुत प्रभावी है। यह आपके निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है और बिजनेस या जॉब में नए अवसर लाता है। हल्दी और केसर का तिलक गुरु ग्रह की कमजोर स्थिति को सुधारता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- सैलरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन दिलाएंगे ये 5 पावरफुल उपाय, ऑफिस डेस्क पर अपनाएं

First published on: May 14, 2025 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें