---विज्ञापन---

विश्वास मत के लिए रांची लौटे विधायक, सोरेन बोले-अपने ही जाल में फंसेगा विपक्ष

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रांची वापस लौट रहे हैं। ये विधायक राज्य में राजनीतिक संकट गहराने के बाद पिछले कुछ दिनों से रायपुर शिफ्ट किए गए थे। सोमवार 5 सितंबर को विधानसभा के विस्तारित मॉनसून सत्र की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 5, 2022 13:31
Share :

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रांची वापस लौट रहे हैं। ये विधायक राज्य में राजनीतिक संकट गहराने के बाद पिछले कुछ दिनों से रायपुर शिफ्ट किए गए थे। सोमवार 5 सितंबर को विधानसभा के विस्तारित मॉनसून सत्र की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिनका एक विधायक के रूप में भाग्य एक खनन पट्टा विवाद के बीच अधर में लटका हुआ है, ने कहा कि विपक्ष सत्ताधारी खेमे के लिए जो जाल बिछाया गया है, उसमें फंस जाएगा। सोरेन सोमवार को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत मांगेंगे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें साजिश के तहत जदयू को कमजोर करने के लिए चिराग मॉडल लाया गया: के सी त्यागी

विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को भेजे गए पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाने की इच्छा जताई है।  विपक्षी भाजपा ने भी कथित तौर पर सदन में अपनी रणनीति बनाने के लिए रविवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

---विज्ञापन---

पूर्वी राज्य में ताजा संकट तब पैदा हुआ जब चुनाव आयोग (ईसी) ने 25 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भाजपा द्वारा दायर एक याचिका पर भेजा, जिसमें सोरेन को लाभ के पद के मामले में विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की मांग की गई थी।

हालांकि चुनाव आयोग के फैसले को अभी तक आधिकारिक नहीं बनाया गया है, लेकिन अफवाहें हैं कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है। सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने कहा है कि विधायक के रूप में सीएम की अयोग्यता सरकार को प्रभावित नहीं करेगी, क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 81 सदस्यीय सदन में पूर्ण बहुमत प्राप्त है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 04, 2022 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.