---विज्ञापन---

दिग्विजय सिंह को अखिलेश पर है पूरा भरोसा, बोले- तय है कि नहीं जाएंगे बीजेपी के साथ

Digvijay Singh Statement on alliance between Samajwadi Party and Congress: समाजवादी पार्टी के लोग हमारे पास आये थे, वे हमसे 6 सीट चाहते थे। 1 सीट वे जीतकर आए थे और 2 पर अच्छे वोट लेकर आए थे। सपा को हम चार सीट देने को तैयार हो गए थे।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 23, 2023 17:56
Share :
Madhya Pradesh Assembly Election, Samajwadi Party, Congress, Digvijay Singh, Akhilesh Yadav, Assembly Election, Hindi News, Election News

शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस दौरान नेताओं के रूठने-मनाने का दौर भी तेज हो गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ ने दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी को अखिलेश को लेकर जो मेरा मानना है ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के लोग हमारे पास आये थे, वे हमसे 6 सीट चाहते थे। 1 सीट वे जीतकर आए थे और 2 पर अच्छे वोट लेकर आए थे। सपा को हम चार सीट देने को तैयार हो गए थे।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर केंद्रीय लीडर से हमारी बात हुई, लेकिन उन्होंने समझौते के बारे में फैसले को राज्य पर छोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश शरीफ और अच्छा लड़का है। ये चर्चा कहां बिगड़ी पता नहीं, लेकिन अखिलेश बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे ये पक्का है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- माता के मंदिर में झूले से लगा करंट, बच्ची की मौत, भाई-पिता भी आए चपेट में

ईवीएम से वोटिंग को लेकर बोले दिग्विजय

इस दौरान ईवीएम से वोटिंग के विरोध के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं ईवीएम से वोट कराने का विरोध नहीं करता हूं, लेकिन जिस मशीन में चिप लगी होती वह टेंपर प्रूफ कैसे हो सकती है। ईवीएम में कहां वोट गया यह जानना हमारा संवैधानिक अधिकार है। EVM, VVPAT और काउंटिंग यूनिट में सॉफ्टवेयर है और चुनाव आयोग को निष्पक्षता से उस सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इलेक्शन कमीशन हमसे मिलने को तैयार नहीं है। हमने एक सवालों की फेहरिस्त बनाई थी, ईवीएम उसका जवाब नहीं दे रहा है।

---विज्ञापन---

दिग्विजय सिंह ने कहा EVM से नहीं VVPAT की कमांड पर वोट रिकॉर्ड होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को पंचिंग बैग बनाकर रखा है और रोज मुझपर घूंसे मारते हैं।

दमोह आएंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को दमोह आएंगी। इस दौरान वे महाकौशल, मालवा, विंध्य के बाद बुंदेलखंड में जनसभा को संबोधित करेंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी जबलपुर, ग्वालियर और धार में चुनावी जनसभा कर चुकी हैं।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 23, 2023 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें