Assembly Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेला है। और सियासी मैदान में राम के बदले सीता को लेकर आए हैं। एक तरफ पीएम मोदी अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं उससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास कर भाजपा को सकते में डाल दिया है। और अब आगामी लोकसभा चुनाव में श्रीराम को मां सीता से चुनौती मिलने वाली है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें। उसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराएं। विकास कार्य पूर्ण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी। पुनौराधाम मंदिर में सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका का भी निर्माण होगा। रामायण सर्किट के विशेष स्थानो में पुनौराधाम, बिहार में रामायण सर्किट से जुड़े विशेष स्थानो में से एक है।
यह भी पढ़े: Shivraj Singh Chouhan मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियों से मुक्त होते ही खेत में करते दिखे काम
यह भी पढ़े: ‘भाई और मामा…’ पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने 24 घंटे में दो बार बदला सोशल मीडिया बायो
परिक्रमा पथ का हुआ निर्माण
इसके विकास के लिए मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ का निर्माण करवाया गया। जिसमें बलुआ पत्थर का उपयोग कर उत्कृष्ट वास्तुकला का समावेश किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देकुली धाम में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 11.29 करोड़ रुपये है। इसके बाद उन्होंने देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल-जीवन- हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण ठीक ढंग से कराने का निर्देश दिया।