
1 / 7
Why Steve Smith Wears Black Patches Under His Eyes: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ आजकल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. हम उनकी बैटिंग की बात नहीं कर रहे, बल्कि उनकी अपीयरेंस को तवज्जो दे रहे हैं. हाल के वक्त में वो कई बार जब मैदान में उतरे, तब उनकी दोनों आखों के नीचे काले रंग के पैचेज लगे हुए थे. क्या ये महज एक फैशन है, या फिर इसके पीछे कुछ साइंस छिपा है.

2 / 7
भले ही 'जेन जी' के लिए ये नई या अनोखी बात हो सकती है, लेकिन स्मिथ को इस तरह देखकर 90s किड या मिलेनियल्स के जेहन में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल का चेहरा दौड़ने लगता है. चंद्रपॉल बैटिंग करते वक्त इसी तरह आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज लगाते थे.

3 / 7
असल में ये ब्लैक पैचेज कोई फैशन स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि क्रिकेट के गेम का एक बेहद अहम टूल है. शिवनारायण चंद्रपॉल को धूप में बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी पेश आती थी. तेज सनलाइट में उन्हें गेंद सही से नहीं दिखती थी, इसलिए वो ब्लैक पैचेज पहनते थे, इसे 'एंटी ग्लेयर पैचेज' कहा जाता है. चंद्रपॉल के ये पैचेज इतने फेमस हुए कि बड़े-बड़े ब्रांड इस पर अपनी मार्केटिंग कराने के लिए उन्हें पैसे देने लगे.

4 / 7
4 से 7 दिसंबर 2025 के बीच ब्रिसबेन में हुए एशेज सीरीज के पिंक बॉल टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ ने आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. वो नेट प्रैक्टिस के दौरान भी इसे लगाकर नजर आए. इसे टेक्निकल लैंग्वेज में 'आई ब्लैक' भी कहा जाता है.

5 / 7
स्टीव स्मिथ ने बताया था कि जब इस डे नाइट टेस्ट मैच के लिए वो फ्लड लाइट की रोशनी में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, तब उन्हें तब उन्हें लाइट्स के अंडर पिंक बॉल ठीक से नहीं दिख रही थी. इसके बाद उन्हें एक तरकीब सूझी और उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को मैसेज किया.

6 / 7
स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैंने असल में शिवनारायण चंद्रपॉल को मैसेज किया, और पूछा आपके क्या विचार थे, क्या वो चॉक यूज करते थे या स्ट्रिप लगाते थे, तो उन्होंने कहा स्ट्रिप, और वो सोचते हैं कि इससे 65 फीसदी ग्लेयर ब्लॉक हो जाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने फोटोज देखे हैं, आप इसे गलत तरीके से लगाते हो, फिर मैंने कल इसे सही तरीके से चिपकाया.'

7 / 7
एशेज टेस्ट खत्म होने के बाद जब स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए मैदान में आए, तो उन्होंने इसी तरह के ब्लैक पैचेज का इस्तेमाल एक बार फिर किया. बीबीएल के कई मुकाबले डे नाइट होते हैं, इसलिए स्मिथ को इन पैचेज से काफी मदद मिलती रहती है.