Skin Care Tips: सर्दियों में स्किन का खिचना आम बात है, लेकिन इसकी वजह से आपको कई सारी परेशानी हो सकती है। इससे आपका चेहरा सफेद हो जाता है। इस पर ध्यान न देने पर स्किन का रूखापन बढ़ता ही जाता है। इसे लेकर ब्यूटीशियन कहते हैं कि ठंड में त्वचा का रूखा होना सामान्य है, लेकिन इसकी सही देखभाल करके उसे मुलायम और ग्लोइंग बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। फिलहाल अगर आप बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो घरेलू नुस्खों से भी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आप किन-किन घरेलु नुस्खों को अपना सकते हैं।
नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल
अगर आप सर्दियों में स्किन के रूखापन परेशान हैं, तो घर पर ही इसका इलाज कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच ग्लिसरीन में आधा चम्मच नींबू का रस और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद इसे नहाने के बाद या रात को सोने से पहले स्किन पर लगाएं। ये आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और स्किन को सॉफ्ट रखने में भी मदद करता है।
ये भी पढ़े- हीमोग्लोबिन बढ़ाएगा स्वामी रामदेव का ये फॉर्मूला, 7 से 14 दिन तक करना पड़ेगा ये काम
बादाम या जैतून का तेल
सर्दियों में आपकी बेजान स्किन के लिए बादाम या जैतून तेल रामबाण इलाज साबित हो सकता है। ये दोनों ही तेल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और ये आपके बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले इन तेलों को गुनगुना कर के अपनी स्किन पर लगा सकते हैं।
सरसों का तेल
सर्दियों में आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस तेल को आप नहाने से पहले या फिर रात को सोने से पहले पूरे शरीर पर लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन को गहराई से हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। आप चाहे तो सरसों के तेल को लगाने से पहले 1 से 2 दाने लहसुन डालकर गर्म करके लगा सकते है। इससे आपकी स्किन को पोषण मिलने के साथ-साथ आपके शरीर का दर्द भी दूर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- चौलाई के साग के 4 चमत्कारी फायदे, दिल की ये ‘दवा’ खून भी बढ़ाएगी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।