Stylish Earrings Collections for Diwali: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। ऐसे में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए की ट्रेंडी इयररिंग्स ऑप्शन लेकर आएं हैं। जोकि आपके आउटफिट को कंप्लीट करके आपकी लुक में चार-चांद लगा देंगे। इससे आपको एक यूनिक और एलिगेंट लुक प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं दिवाली के लिए स्टाइलिश इयररिंग्स कलेक्शन्स-
जरकन इयररिंग्स (Jarkan Earrings)
अगर आप दिवाली के सेलिब्रेशन के दौरान कुछ हैवी डिजाइन कैरी करना चाहती हैं तो आप ऐसे इयररिंग्स को आप मोनोक्रोम आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको बाजार में लगभग 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाते हैं।
अभी पढ़ें – करवा चौथ पर महिलाओं में सोने की इन पांच चीजों की रहती हैं ज्यादा डिमांड
झुमकी इयररिंग्स (Jhumki Earrings)
अगर आप दिवाली सेलिब्रेशन पर आप लहंगा पहन रही हैं तो झुमकी आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना देती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको बाजार में करीब 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं।
कुंदन इयररिंग्स (Kundan Earrings)
अगर आप दिवाली पर कुछ कलरफुल और ट्रेडिशनल पहन रही हैं तो ऐसे में आप कुंदन इयररिंग्स को चुन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको बाजार में लगभग 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं।
अभी पढ़ें – तैयार होने से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, वरना लुक की फजीहत हो जाएगी…
बोहो स्टाइल इयररिंग्स (Boho Earrings)
अगर आप दिवाली पर कुछ स्टालिश पहनना चाहते हैं तो आप आजकल बोहो बोहो स्टाइल इयररिंग्स को चुन सकती हैं। हर उम्र की महिलाएं बोहो स्टाइल इयररिंग्स को खूब पसंद करती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको बाजार में लगभग 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं।
इंडो-वेस्टर्न इयररिंग्स (Indo-Western Earrings)
अगर आप दिवाली पर मिनिमल और ट्रेंडी स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो इंडो-वेस्टर्न इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट होते हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको बाजार में लगभग 300 रुपये में आसानी से मिल सकते हैं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें