Valentine Week vs Anti-Valentine Week 2024: फरवरी का महीना दो प्यार करने वालों के बीच रोमांस और एक दूसरे पर मोहब्बत बरसाने के लिए जाना जाता है। एक दूसरे पर प्यार लुटाने के लिए रोमांस से भरे इस प्यार के महीने को 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कपल्स के बीच काफी पसंद किया जाता है।
वैलेंटाइन सप्ताह में रोज डे, प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day), किस डे (Kiss Day) और वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) शामिल हैं। इन सब दिनों के बारे में आमतौर पर सभी कपल्स जानते हैं, जबकि सिंगल्स भी इन खास दिनों से अनजान नहीं है।
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भले ही सिंग्ल्स को अपने पार्टनर की कमी खलती होगी या वो भी सोचते होंगे कि शायद उनकी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता जिसके साथ वो 7 से 14 फरवरी के इन सातों दिनों को मना सकते, लेकिन उनकी ये निराशा 15 फरवरी से 21 फरवरी के बीच खत्म हो जाती है।
दरअसल, ये सप्ताह एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week 2024) से जाना जाता है और प्यार की जगह तकरार से भरा हुआ होता है। आइए जानते हैं आखिर एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine’s Week 2024 Full List) होता क्या है और किस दिन क्या मनाया जाता है?
ये भी पढ़ें- हर दिन को बनाएं स्पेशल! नोट कर लें प्यार लुटाने के ये 7 दिन
Anti-Valentine’s Week 2024 Full List
वैलेंटाइन वीक के दौरान अगर आपको भी प्यार के रंग का फीकापन महसूस हुआ है तो इसे रंगीन बनाने के लिए आप एंटी-वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस वीक की शुरुआत स्लैप डे के साथ 15 फरवरी को होगी और 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ ये वीक समाप्त हो जाएगा।
थप्पड़ दिवस (Slap Day)
वैलेंटाइन वीक के बाद 15 फरवरी को थप्पड़ दिवस यानी स्लैप डे मनाया जाता है। अगर आपके रिश्ते में तकरार ने अपनी जगह बना ली है तो इस दिन को प्रेमी के साथ थप्पड़ दिवस मनाकर अपने दिल का बोझ हल्का करें।
किक डे (Kick Day)
एंटी वैलेंटाइन वीक में दूसरा दिन किक डे होता है जो 16 फरवरी को मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन को मनाकर लोग एक्स पार्टनर्स द्वारा छोड़े गए सभी नेगेटिविटी और अप्रिय भावनाओं को दूर करते हैं।
परफ्यूम डे (Perfume Day)
स्लैप डे और किक डे के बाद परफ्यूम डे को मनाया जाता है। हर साल 17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जाता है। इस दिन आप खुद के लिए कुछ कर सकते हैं। अपने आप पर ध्यान दें और खुद को प्यार करने की शुरुआत करें।
फ्लर्ट डे (Flirt Day)
अब सारे गिले-शिकवे को भूलकर नई शुरुआत करने के साथ नए दोस्त की तलाश करते हैं। 18 फरवरी को फ्लर्ट डे के अवसर पर आप फ्लर्टिंग कर सकते हैं। फ्लर्टिंग का अर्थ मनोरंजन या मित्रता हो सकता है जबकि नए लोग से जुड़ने का एक तरीका भी होता है।
कन्फेशन डे (Confession Day)
अगर आपसे कोई भूल हो गई है या आपने अपने पार्टनर को नाराज कर दिया है तो 19 फरवरी को कन्फेशन डे मना सकते हैं। इस अवसर पर अपने स्वीटहार्ट के सामने अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं और अपनी पिछली गलतियों के लिए माफी मांग कर आगे बढ़ सकते हैं।
मिसिंग डे (Missing Day)
दो प्यार करने वालों के बीच में टकराव होते रहते हैं और इसे भी प्यार का ही नाम दिया जाता है, लेकिन अगर दोनों के बीच की दूरी ज्यादा बढ़ जाए और समय रहते एक दूसरे को बताने में देरी हो जाए कि आप अपने पार्टनर को कितना चाहते हैं, उन्हें कितना याद करते हैं या उनकी कितनी परवाह करते हैं तो दोनों के बीच दूरी भी हो सकती है। इसलिए 20 फरवरी को आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं।
ब्रेकअप डे (Breakup Day)
एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी सप्ताह यानी 21 फरवरी ब्रेकअप डे होता है। कहा जाता है कि इस दिन को आप जिंदगी में आगे बढ़ने के लक्षण के साथ मना सकते हैं। अगर पार्टनर के साथ खास ट्यूनिंग नहीं बैठ रही है तो बस अलविदा कहें और जिंदगी में आगे बढ़ जाए। एक म्यूचुअल ब्रेकअप दोनों प्रेमियों के लिए अच्छा रहता है।
ये भी पढ़ें- हर गुलाब के फुल का अपना अलग मतलब, जानें किस रंग का क्या है अर्थ